Dunki Release Date: Shahrukh Khan की फिल्म Dunki की खबरें आजकल चर्चा में रहती है। इस फिल्म की रिलीज डेट पहले ही तय की जा चुकी है। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर दिसंबर में रिलीज होने वाली है। इसी बीच साउथ के पॉपुलर एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म “सालार” को भी इसके मेकर्स ने क्रिसमस पर ही रिलीज करने के संकेत दे दिए हैं।
इन्ही खबरों के चलते अब दोनों फिल्मों में से किसी एक फिल्म की रिलीज डेट बदलने की अफवाह भी सामने आने लगी है। इन्हीं चर्चाओं के चलते अब लोगों में उत्सुकता बढने लगी है कि इनमे से किस फिल्म की रिलीज डेट चेंज होगी।
रिलीज डेट पर बोले शाहरुख। “क्या करूं, माथे पर गुदवा लूं?”
#Dunki Fixed hi hai. Aur kya karoon Maathe pe gudwa loon!!!! https://t.co/2M5u6iFR8d
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 27, 2023
दोनों फिल्मों में से किसी एक फिल्म की रिलीज डेट बदलने की चर्चाओं के चलते एक फैन ने जब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान से यह पूछा कि कही वह डंकी की रिलीज डेट बदल तो नहीं देंगे। तो इस सवाल देते हुए शाहरुख ने लिखा, ‘डंकी तो फिक्स ही है और क्या करूं, माथे पर गुदवा लूं?
शाहरुख-प्रभास के बीच हो सकती है भिड़ंत
बता दें कि दोनों शाहरुख और तापसी पन्नू की फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज डेट का ऐलान मेकर्स काफी समय पहले ही कर चुके हैं। जबकि प्रभास की’सालार पार्ट 1: सीजफायर’ फिल्म की रिलीज डेट सितंबर थी जिसे बाद में आगे बढ़ा दिया गया था। अब इस फिल्म को भी 22 दिसंबर को या इसी के आस-पास रिलीज किया जा सकता है। ऐसे में दोनों फिल्मों का आमने-सामने आना तय है।