Raj Kundra अपनी अपकमिंग फिल्म “UT69” को लेकर आजकल चर्चा में है। हाल ही में उनने शिल्पा शेट्टी से अलग होने की घोषणा भी कर दी है। इस खबर ने सभी को चौंका दिया है। लेकिन इसके अलावा राज कुंद्रा ने अपनी फिल्म से जुड़ा एक और एक्सपीरिएंस शेयर किया।
राज कुंद्रा ने अपनी फिल्म से जुड़े एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए बताया कि जब उनने इस फिल्म को बनाने के बारे में शिल्पा से बात की तो शिल्पा का इस पर कैसा रिएक्शन था। राज कुंद्रा ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “वो मुझसे थोड़ा दूर थी जब मैंने फैसला किया कि मैं उसे बताऊंगा कि मैं फिल्म बना रहा हूं। मैं नहीं चाहता था कि यह बात करते हुए मैं उसके आसपास रहूं. मैंने उसे कहा कि मेरे पास एक स्क्रिप्ट है और मैं उसके जवाब का इंतजार कर रहा हूं। जब मैं यह बात बोलकर मुड़ा तो मेरे मुंह पर उड़ती हुई चप्पल आकर लगी। मुझे लगता है कि उसने सोचा था कि यह आइडिया थोड़ा रिस्की है। शायद उसे लगा था कि यह फिल्म नहीं बन पाएगी।”
कब रिलीज होगी फिल्म UT69?
राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी केस में जेल के अंदर बिताए गए अपने एक्पीरियंस को पर्दे पर उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। राज कुंद्रा की फिल्म “‘UT69” 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जबकि इसका ट्रेलर 18 अक्टूबर को ही रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे जेल में राज कुंद्रा से उनके कपड़े तक उतरवा लिए गए थे और उन्हें मिलने वाला खाना भी बेहद खराब था। वह दूसरे कैदियों के बर्ताव के कारण बेहद परेशान रहते थे और उन्हें वहां पर उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के बारे में भी भद्दे कमेंट्स सुनने पड़ते थे।