Koffee With Karan 8 Promo: पॉपुलर टॉक शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ शुरू हो चुका है, जिसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। इस शो के दो एपिसोडस की स्ट्रीमिंग पहले ही हो चुकी है और जल्द ही इसका तीसरे एपिसोड भी रिलीज होने वाला है। फैंस अब इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
करण जौहर के अगले शो का प्रोमो रिलीज हो चूका है। इस शो के अगले एपिसोड में करण जौहर की अगली गेस्ट दो बॉलीवुड एक्ट्रेस Sara Ali Khan और Ananya Pandey होने वाली है। इस प्रोमो में सारा अली खान, Shubman Gill और Sara Tendulkar की डेटिंग के बारे में चर्चा करती हुई नजर आ रही हैं।
शुभमन गिल किसे डेट कर रहे? Sara Ali Khan ने किया खुलासा
हाल ही में करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का लेटेस्ट प्रोमो का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में करण जौहर, सारा अली खान और अनन्या पांडे के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान करण सारा से पूछते हैं कि, “आपकी और शुभमन गिल की डेटिंग की काफी अफवाहें उड़ी थी।”
इस सवाल का जवाब देते हुए सारा कहती हैं कि, “आप गलत सारा को लेकर आए हैं करण” इतना कहकर सारा मुस्कुराने लगती है और फिर आगे कहती हैं कि, “सारी दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ी है।”
शुभमन और सारा तेदुंलकर कई बार दिख चुके हैं, एकसाथ
दरअसल सारा के इशारा सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की ओर था। इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल और सारा अली खान कई बार एक-दूसरे के साथ स्पॉट हुए हैं। इसके बाद इनके डेटिंग की अफवाहें तेजी से फैलने लगी। यही नहीं हाल में आईसीसी मैच के दौरान शुभमन गिल की हॉफ सैंचुरी पर सारा ने स्टैंडिंग ऑवेशन भी दिया था और मैच में शुभमन की पारी के दौरान भी सारा तेंदुलकर उन्हें चीयर करती नजर आईं थी।
Ananya Panday और Aditya Roy Kapoor के रिलेशनशिप की ओर भी सारा ने किया ईशारा

प्रोमो में शुभमन और सारा तेंदुलकर के रिश्ते को कन्फर्म करने के बाद सारा अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के रिलेशनशिप की तरफ भी इशारा करती हुई नजर आई। जब करण ने एक गेम के दौरान सारा से पूछा कि, “अनन्या के पास ऐसा क्या है जो आपके पास नहीं।”
इस बात का जवाब देते हुए सारा कहती है कि, “द नाइट मैनेजर।” सारा की यह बात सुनकर अनन्या शर्म से आँखें झुका लेती है। बता दें कि सारा का इशारा आदित्य रॉय कपूर की ओर था क्योंकि आदित्य रॉय कपूर ने ही “द नाइट मैनेजर” वेब सीरिज में मुख्य भूमिका निभाई थी।