2018 की हिट फिल्म Dhadak तो आपको याद ही होगी। अब मेकर्स ने धड़क मूवी के एक नए पार्ट को बनाने का अनाउंसमेंट भी कर दिया है। करण जौहर ने Dhadak 2 मूवी की अनाउंसमेंट कर दी है और साथ ही फिल्म की स्टार कास्ट भी सामने आ गयी है।
गली बॉय फेम और गहराइयाँ में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जितने वाले Siddhant Chaturvedi आपको धड़क 2 में मुख्य किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। वहीँ फिल्म के फीमेल लीड में Tripti Dimri नज़र आने वाली हैं। तृप्ति डिमरी को हाल में एनिमल फिल्म में देखा गया था जिसके कारन उन्होंने खूब वाह वाही भी लूटी थी।
Dhadak फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था जिसमें ईशान खट्टर और जहान्वी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आये थे। यह फिल्म मराठी फिल्म सैराट का रीमेक थी बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
अब देखना यह है की धड़क 2 बड़े परदे पर क्या छाप छोड़ती है। धड़क 2 फिल्म इंटरकास्ट रिलेशनशिप पर आधारित होने वाली है। फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है जिस पर ग्राफिटी में कई बातें लिखी है जो फिल्म की विचारधारा को सामने रखती है।
Also Read: Elvish Yadav ने Dhruv Rathee को दी चेतावनी, वीडियो शेयर कर कहा- जल्द खुलने वाली है तुम्हारी पोल!
Dhadak 2 Announcement Poster
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म कर पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की, पोस्टर के कैप्शन में करण ने लिखा “यह कहानी है थोड़ी अलग क्यूंकि एक था राजा, एक थी रानी – जात अलग थी…ख़तम कहानी” .
पोस्टर में “Dalit Lives Matter” के quote को दिखाया गया है, जिससे पता चलता है की फिल्म इंटरकास्ट शादी और रिलेशनशिप पर भारत में विभिन्न जातियों की विचारधारा को दर्शाने पर जोर देगी। इसके अलावा पोस्टर में लिखा हुआ है “Neelesh Vidisha 4eva” , अंदाजा आपको लग गया होगा की यह मुख्य किरदारों का नाम है।
Siddhant Chaturvedi और Triptii Dimri दोनों ही एक्टिंग में माहिर हैं और लोगों के पसंददीदा भी हैं इसका अंदाजा इनकी हालिया रिलीज फिल्मों से लगाया जा सकता है। Dhadak 2 के अलावा, वह करण जौहर के प्रोड्कशन हाउस की एक और फिल्म Bad News में भी दिखाई देंगे जिसमें Vicky Kaushal और Ammy Virk मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Also Read: Karan Johar Birthday: करण के बर्थडे पार्टी में कौन-कौन हुआ शामिल? देखे तस्वीरें
Dhadak 2 Release Date
Dhadak 2 फिल्म 22 नवंबर 2024 को theaters में रिलीज़ होगी। फिल्म के निर्देशक Shazia Iqbal हैं, और यह Dharma Productions, Zee Studios और Cloud 9 Pictures के सहयोग से बनाई गई है। Siddhant Chaturvedi और Triptii Dimri के इस fresh pair को मूवी में एक साथ देखने के लिए आप कितने उत्सुक हैं हमें कमेंट करके अवश्य बताएं।