सनी देओल के एक बेटे ने तो पहले ही पल पल दिल के पास मूवी के साथ फिल्मी दुनिया में डेब्यू कर लिया है लेकीन अब बारी है उनके दुसरे बेटे की। हाल ही में Rajveer Deol की आने वाली फिल्म “दोनों” का ट्रेलर आउट हुआ है।
बता दें कि राजश्री बैनर तले बन रही इस फिल्म मे सनी देओल के बेटे राजवीर और पुनम ढिल्लों की बेटी पलोमा मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे।
यह मौका सनी देओल के लिए वाकई खास है क्योंकि हाल ही में रिलीज हुईं उनकी फिल्म गदर को खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है ओर दूसरी तरफ उनके बेटे डेब्यू कर रहे हैं।
DONO की कहानी
ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म में देव और मेघना नाम के दो किरदार है। कहानी इन्हीं की लव स्टोरी के इर्द गिर्द घूमती है। यह दोनों पहली बार अपने दोस्तों की शादी पर मिलते हैं ओर यही से फिल्म की कहानी एक मोड़ लेती है।
बता दें कि Rajveer Deol की यह मूवी 5 अक्टूबर को सिनेमाघरो में आने के लिए तैयार है। अब देखना यह है की क्या पापा देओल की तरह बेटे देओल भी इस साल गदर मचा पाएंगे या नहीं!