Trisha Krishnan Birthday: साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन 41 वां जन्मदिन मना रही है। वह केवल साउथ ही नहीं बल्कि कई ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी है। तृषा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी लाइफ को लेकर विवादों में रही है।
उनकी निजी जिंदगी के किस्से किसी से छुपे नहीं है। वह एक बार शादीशुदा सुपरस्टार से इश्क के चलते तो एक बार उनकी इंटिमेट तस्वीर के कारण भी विवादों से घिर गई थी। वह अपनी टूटी हुई सगाई की खबर के चलते भी सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हुई थी।
तृषा का जन्म 4 मई 1983 को मद्रास में हुआ। वह साउथ की फिल्मों के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी है।उन्होंने अपने फिल्मी करियर से ही नहीं बल्कि निजी जिंदगी से भी खूब लाइमलाइट लूटी है। वह साल 2005 में तृषा साउथ सुपरस्टार विजय थलापति के साथ अफेयर को लेकर काफी लाइम लाइट में रही। इसके चलते सुपरस्टार की शादीशुदा लाइफ भी काफी डिस्टर्ब हुई।
खबरों के अनुसार, यह दोनों फिल्म ‘घिल्ली’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के इश्क में पड़ गए थे हालांकि विजय के शादीशुदा होने की वजह से इनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और वह जल्द ही अलग हो गए।
इसके बाद ‘बाहुबली’ फेम राणा दग्गुबाती के भी साथ भी उनका अफेयर काफी चर्चा में रहा। उस समय उनकी अपने बॉयफ्रेंड के साथ लीक हुई इंटिमेट तस्वीर के कारण उन दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया। दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।
बाद में साल 2015 में तृषा कृष्ण ने उन्होंने मशहूर बिजनेसमैन वरुण वणियन के साथ सगाई की थी, लेकिन यह सगाई केवल 5 महीने में ही टूट गई। ऐसा माना जाता है कि उन दिनों तृषा सगाई के बाद भी वह सुपरस्टार धनुष के साथ अफेयर इस सगाई के टूटने का कारण बनी थी।
फिलहाल तृषा सिंगल है और वह अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। लियो उनकी अब तक की सबसे बड़ी और सबसे सफल परियोजनाओं में से एक थी जिसमें वह थालापति विजय के साथ नज़र आई थीं। उन्हें 2003 की हिट स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म गिल्ली में भी विजय के साथ देखा गया था। तृषा ने हिट कॉमेडी फिल्म खट्टा मीठा में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ अभिनय किया था।
Read More: Bigg Boss OTT 3 में आ रही है ये पंजाबी हसीना, प्रतीक सहजपाल के साथ कर चुकी है काम!
तृषा को 2003 की हिट स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म गिल्ली में भी विजय के साथ देखा गया था। तृषा ने हिट कॉमेडी फिल्म खट्टा मीठा में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ अभिनय किया।वह दक्षिण भारतीय ऐतिहासिक फिल्म पोन्नियिन सेलवन के पहले और दूसरे दोनों भागों में नजर आई थी। उन्होंने हॉरर कॉमेडी फिल्म, अरनमनई 2 में अनीता की और क्राइम थ्रिलर रोड में मुख्य भूमिका निभाई थी।