शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इन दिनों स्टैंडअप कॉमेडियन करने लगे हैं। हाल ही में उन्होंने ऐसी स्टैंडअप कॉमेडी की कि उर्फी जावेद उन पर भड़क गईं और एक बार फिर उन्हें पोर्न स्टार का नाम मिल गया।
राज कुंद्रा की स्टैंडअप कॉमेडी देख लोगों ने कमेंट कर कहा “लाइक के लिए किसी भी इजाजत देते हो क्या कॉमेडी के लिए”
आपको बता दे की राज कुंद्रा एडल्ट फिल्में बनाने और हॉटशॉट्स ऐप पर इनकी बिक्री के मामले में जेल जा चुके है। उन्हें 63 दिनों तक जेल में रहना पड़ा। अब राज कुंद्रा हर जगह अपना चेहरा छिपाकर रखते हैं, इसके साथ ही हाल ही में गणेश चतुर्थी पर भी वह शिल्पा के साथ अपना चेहरा छिपाते नजर आए थे।
राज कुंद्रा ने अपना स्टैंडअप वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और उर्फी जावेद को टैग किया है, वीडियो में राज कहते हैं, ”अब मास्क पहनना ऐसी आदत बन गई है कि घर पर भी शक होने लगता है। मेरे बच्चे जब भी किसी को हेलमेट पहने देखते हैं तो पापा-पापा कहने लगते हैं। खैर, हाल ही में उन्होंने टीवी पर पावर रेंजर्स देखी और उन्होंने कहा, ‘माँ, पापा टीवी पर हैं।’ मम्मा ने बताया, ‘नहीं बेटा, ये पावर रेंजर्स हैं, ये लोग लोगों को जेल में डालते हैं।”
अब उनकी स्टैंडअप कॉमेडी देखकर उर्फी ने एक पोस्ट शेयर कर जवाब दिया है, “जो लोग दूसरों को कपड़े उतारकर पैसे कमाते हैं, वे अब मेरे कपड़ों पर कमेंट करेंगे। माफ कीजिए पॉर्न किंग “