पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस Nargis Fakhri को अपनी पहली फिल्म के बाद जहाँ फेम मिला, वहीँ उनके बारे में कई सारे रूमर्स भी वायरल होने लगे और इन्हीं रूमर्स पर बात करते हुए कई बार एक्ट्रेस इस तरह के बयान देते हुए नजर आई जिससे बाद में उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। नरगिस फाखरी का एक ऐसा ही किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
दरसअल एक इंटरव्यू के दौरान जब नरगिस फाखरी से पूछा गया कि जब बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उनके बारे में डेटिंग रूमर्स फैलते और उनका नाम एक्टर्स के साथ जोड़ा जाता था, तो इस पर उनका रिएक्शन किस तरह का होता था।
इस बारे में नरगिस फाखरी ने एक किस्सा याद करते हुए बताती है कि “एक रिपोर्टर मेरे पास आई और बोली, ‘”ओह, बी-टाउन स्टार होना कैसे एंजॉय कर रही हो'” और उसने इसे इस तरह से कहा जैसे वह कुछ हिंट दे रही हो। वह अलग-अलग लोगों के बारे में बहुत सारी स्टोरी लिख रहे थे। मैं अभी तक किसी को जानती भी नहीं हूं।
नरगिस अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहती है कि मैंने उससे बस इतना कहा, ‘ठीक है, मैं इंतजार कर रही हूं कि तुम मुझे लेसबियन बना दो” और अगले दिन न्यूज में यही हेडलाइन थी, मैं मुसीबत में पड़ गई।
एक्ट्रेस कहती है कि मैं व्यंग्यात्मक रूप में बात कर रही थी लेकिन उसका चेहरा उतर गया और वह चली गई। बता दें कि एक्ट्रेस ने फिल्म Rockstar से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इम्तियाज अली की इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में थे और उस समय नरगिस फाखरी और रणबीर कपूर के डेटिंग रूमर्स काफी फैले थे।
नरगिस फाखरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही धीरज धूपर और दिव्या अग्रवाल के साथ “ततलूबाज” वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं।