सलमान खान की फिल्म टाईगर 3 शुरुआत में कमाई करने के बाद धीरे धीरे बॉक्स आफिस पर फिसलती नज़र आ रही है। दीवाली के मौके पर रिलीज हुईं इस फिल्म ने ब्लॉकबस्टर ओपनिंग करी लेकीन लग रहा है जैसे वक्त के साथ फिल्म ठंडी पड़ती नज़र आ रही है।
बॉक्स आफिस पर फिसली टाईगर 3
बीते दिन टाईगर 3 के बॉक्स ऑफिस कलैक्शन में गिरावट देखने को मिली जिसकी बड़ी वजह क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल माना जा रहा है। दरअसल रविवार को अधिकतम लोगों की निगाहें ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के फाइनल पर टिकी थी ऐसे में टाईगर 3 को रविवार को ज्यादा ऑडियंस नहीं मिल पाई।
टाईगर 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अपने पहले दिन जमकर नोट छापे और 44.50 करोड की कमाई थी। रिलीज के पहले हफ्ते में ही फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गई थी। लेकीन रिलीज का दूसरा Sunday टाइगर 3 के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा। फिल्म को सन्डे को ज्यादा कमाने की उम्मीद थी पर वर्ल्ड कप की वजह से इस पर पानी फिर गया। शनिवार को 18 करोड कमाने के बाद रविवार को टाइगर 3 महज 10 करोड का व्यापार कर पाई।
देखा जाए तो आमतौर पर फिल्म की कमाई शनिवार की अपेक्षा रविवार को अधिक रहती है। लेकीन वर्ल्ड कप की वज़ह से टाईगर 3 के साथ उल्टा हो गया। फिल्म ने शनिवार को तो बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली पर रविवार को शनिवार के मुकाबले 8 करोड़ रूपए कम कमा पाई।