Abhishek kumar और Khanzaadi का नया वीडियो देख फैंस हुए इम्प्रेस, बोले- हॉटेस्ट क्यूट केमिस्ट्री!

Abhishek kumar और Khanzaadi की अलग ही क्यूट केमिस्ट्री है जो फैंस को खूब पसंद आ रही है और वही अब काफी समय बाद दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है। आइये देखते है

Abhishek Kumar and khanzaadi

बिग बॉस 17 के स्टार Abhishek kumar और Khanzaadi उर्फ ​​फिरोजा खान भले ही शो में नोक झोंक करने नज़र आये हो, लेकिन शो के बाहर दोनों की एक अलग ही क्यूट केमिस्ट्री है जो फैंस को खूब पसंद आ रही है. और वही अब काफी समय बाद दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों शहनाज के नए गाने धूप लगदी पर अपना प्यार जाहिर करते नजर आ रहे हैं। आइये देखते है एक झलक-

वीडियो में देखा जा सकता है कि खानजादी ने भारतीय पोशाक के साथ बड़े झुमके पहने हुए हैं और अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है और अभिषेक नीले रंग की शेरवानी में धूम मचा रहे हैं. इस वीडियो में दोनों की प्यारी और रोमांटिक केमिस्ट्री फैन्स को काफी पसंद आ रही है। इसके साथ ही यूजर्स कई तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं जिसमें एक यूजर ने कहा- ‘आज तक मुझे इन दोनों जितना कोई पसंद नहीं आया। वही दूसरे यूजर ने कहा- ‘हॉटेस्ट क्यूटेस्ट केमेस्ट्री।’ साथ ही तीसरे यूजर ने कहा- अभिषेक की मुस्कान देखो यार वे एक साथ कितने प्यारे लग रहे हैं हमें और अभिजादी वीडियो चाहिए।

साथ ही बता दे अभिषेक कुमार का आयशा खान के साथ नया सांग ‘खाली बोतल’ जल्द रिलीज़ होने वाला है ऐसा मना जा रहा है इस गाने में दोनों एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे सकते हैं।

Exit mobile version