Hope gala 2024: इस समय शायद ही कोई ऐसा होगा जो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट को नहीं जानता होगा। आलिया ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है। कौन कहेगा ये एक्ट्रेस एक बेटी की मां भी हैं. आलिया की खूबसूरती देखने लायक है और अब एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती के साथ गुरुवार को ‘सलाम बॉम्बे फाउंडेशन’ के लिए एक इवेंट होस्ट करने पहुंची हैं. साथ ही इस इवेंट की एक खास बात भी है, आइए आगे जानते हैं-
इस इवेंट की बात करें तो आलिया ने पहली बार सलाम बॉम्बे फाउंडेशन की मदद के लिए फंड जुटाया है, जो भारत में वंचित बच्चों के लिए काम करता है। आलिया से इस इवेंट को होस्ट करते कहा- मुझे इन बच्चो की मदद करने में बेहद खुशबू हुई.
इस इवेंट में उनका साथ एक्ट्रेस-मॉडल पोपी डेलेविंगन, निर्देशक गुरिंदर चड्ढा, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की नताशा पूनावाला समेत कई अन्य लोगों ने दिया। आलिया के होप गाला इवेंट की बात करे तो इसमें आलिया ने दो अलग-अलग आउटफिट्स में सुर्खियां बटोर रही है. जिसमें एक ऑउटफिट में आलिया वाइन-ब्राउन कलर के गाउन में नज़र आई वही दूसरे में आइवरी रंग की सिल्क साड़ी पहनी। जो इस इवेंट में चार चांद लगा रही थी।
बता दे आलिया ने जो सिल्क की साड़ी पहनी है वो 30 साल पुरानी है जो लोगों का खूब ध्यान खींच रही है और इस इवेंट की लगातार तस्वीरें खुद आलिया भट्ट साझा कर रही है.