Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: एंटीलिया में शुरू हुआ अनंत और राधिका का मामेरू फंक्शन, खूबसूरत सजा शादी वाला घर

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: सबको अनंत और राधिका की शादी का इंतज़ार था और अब वो पल आ गया है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं और जोड़ी 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रही है.

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: जिस पल का सबको इंतज़ार था वो पल अब आ गया है जी हाँ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन से शादी के चर्चे पिछले साल से हो रहे है! ये फंक्शन इतना खास था की इसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सब देखने को मिले वही ही अब सबको इनकी शादी का इंतज़ार था. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं और जोड़ी 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रही है. साथ ही बता दे मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी से पहले 50 जरूरतमंद लोगो की शादी भी करवाई। वही अब शादी से पहले मामेरू सेरेमनी का जश्न बनाया जा रहा है जिसकी तस्वीरें सुर्खियां बटोर रही है. आइये डालते है एक नज़र

Read more:- Anant-Radhika Pre Wedding :  राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के ‘हस्ताक्षर’ समारोह में छाया फैमिली की लेडीज का जलवा, फीका पड़ा बॉलीवुड 

एंटीलिया में लगी कैरिकेचर वाली एक डिजिटल स्क्रीन

बता दे की अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का मामेरू सेरेमनी 3 जुलाई को मुंबई में एंटीलिया निवास में हो रहा है ये घर मुकेश अम्बानी का ही है और अब घर पूरी तरह सजा हुआ नजर आ रहा है. जिससे लाल, गुलाबी और नारंगी फूलों से सजाया गया है वही घर की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए चारों तरफ गोल्डन लाइटें है साथ ही कैरिकेचर वाली एक डिजिटल स्क्रीन भी लगाई गई है. इसमें लिखा है- ऑल द बेस्ट. देखे वीडियो

सज-धजकर पहुंचे ये सितारे

मामेरू सेरेमनी में जाह्नवी कपूर अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ, ऑरी, मानुषी छिल्लर और मीजान जाफरी भी फंक्शन का हिस्सा बनें.सभी का लुक देखने लायक है.

Read more:- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सभी स्टार्स ने बिखेरे रंग, देखे बीते दिन की कुछ शानदार झलक

इसके साथ ही इस सेरेमनी में श्लोका मेहता के माता-पिता, नीता अंबानी की मां, ईशा अंबानी की सास स्वाति पिरामल और अनंत अंबानी के मामा भी पहुंचे. वही मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी और उनकी वाइफ टीना अंबानी भी फंक्शन में रंग जमाते नज़र आये.

बात कर कपल की तो राधिका मर्चेंट गुलाबी-ऑरेंज कॉम्बिनेशन रंंग वाला लहंगा पहना है साथ ही लुक को कम्पलीट करने के लिए हैवी जूलरी का इस्तेमाल किया है वही दूल्हे राजा भी ऑरेंज कलर की शेरवानी में नजर आए.क्या होता है मामेरू सेरेमनी?

क्या होता है मामेरू सेरेमनी?

मामेरू एक गुजराती वेडिंग ट्रेडिशन है जो शादी से एक या दो दिन पहले होता है लेकिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी से आठ दिन पहले हो रहा है. वही ये एक ऐसा फंक्शन है जिसमे दूल्हन के मामा उसे मिलने आते है और उसके मिठाई ,साड़ी,ज्वेलरी और अन्य उपहार देने हैं. वही लड़के के घर भी मामा उपहार लेकर पहुंचते हैइस समारोह के दौरान पूरा परिवार इकठ्ठा होकर लड़का-लड़की को खूब आशीर्वाद भी देते हैं.

Exit mobile version