Ankit Gupta: प्रियंका और अंकित की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है, जब भी ये जोड़ी साथ नजर आती है तो फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते. ऐसे में अंकित गुप्ता का टीवी पर एक नया शो आ रहा है जिसका नाम है माटी से बांधी। इसे सेलिब्रेट करने के लिए प्रियंका एक छोटा सा केक कटवाती नजर आईं, आइए देखें वीडियो-
प्रियंका चाहर चौधरी ने अपने कुछ दोस्तों के साथ “माटी से बंधी डोर” का प्रीमियर देखा। इसके बाद उन्होंने अंकित के किरदार रणविजय की शानदार एंट्री पर उनकी तारीफ की. वही प्रीमियर के बाद, प्रियंका और उनके दोस्तों ने मिलकर इस मौके का जश्न भी मनाया। वीडियो में अभिनव कपूर और परम सिंह जैसे कलाकार भी नजर आए.
Read more:- Priyanka Chahar Choudhary: अंकित के साथ अपने रिश्ते को लेकर प्रियंका ने कही ये बात, सुनकर फैंस हुए हैरान!
वीडियो में दिखाया गया कि जब अंकित गुप्ता केक काट रहे थे तो प्रियंका और उनके दोस्त अंकित भी उन्हें बधाई देते नजर आए. सभी ने जश्न मनाया और अंकित ने अपने करीबी रिश्ते को दर्शाते हुए केक का पहला टुकड़ा प्रियंका को खिलाया।
बता दे की ‘माटी से बंधी डोर’ 27 मई को स्टार प्लस पर सोमवार से रविवार तक, शाम 7.30 बजे पर आने वाला है वही इसमें अंकित एक मराठी लड़के का किरदार निभा रहे है जिसका नाम है रणविजय। हालाँकि वह अच्छी तरह से मराठी नहीं बोलते हैं, लेकिन अपने किरदार को ठीक से निभाने के लिए भाषा भी सीख रहे है साथ ही आपको बता दें कि शो की कहानी भावनाओं से भरी एक जटिल कहानी है, जिसमें दिखाया गया है कि वह अपने परिवार की मदद के लिए अपने जीवन में किस तरह संघर्ष करती है