Atif Aslam Daughter: आलिया कपूर की बेटी राहा कपूर का चेहरा जब से रिवील हुआ है तब से राहा जहां भी स्पोर्ट होती है सुर्खियां बटोर लेती है और इसके बाद पाकिस्तान के प्रसिद्ध गायक आतिफ असलम ने भी अपनी बेटी के चेहरे को रिवील कर दिया है लेकिन तस्वीर देख यूजर्स उन्हें आलिया भट्ट की बेटी राहा की हमशक्ल बता रहे हैं। चलिए एक बार तस्वीरों को देख कर समझते है-
23 मार्च यानी कल आतिफ असलम की बेटी हलीमा का जन्मदिन था और जन्मदिन के मौके पर आतिफ ने अपनी प्यारी बेटी की तस्वीर फैन्स के साथ शेयर की है। हलीमा के पिता ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक तस्वीर में आतिफ अपनी बेटी को उछलते और दुलारते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में हलीमा सोफे पर खड़ी हैं और कैमरे को पोज देती दिखी। इस तस्वीर में हलीमा एकदम राहा जैसी लग रही है।
तस्वीरें देख एक यूजर ने कहा- ‘क्या सिर्फ मुझे ही ऐसा लग रहा है कि हलीमा की शक्ल राहा से मिलती है या किसी और को भी ऐसा लग रहा है।’ वही दूसरे यूजर ने कहा – ‘माशाअल्लाह, हलीमा बिल्कुल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी की राहा की जुड़वा बहन लग रही हैं। इसके अलावा तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘ऐसा कैसे हो सकता है, हलीमा राहा की हमशक्ल लग रही हैं।’