Jiya Shankar: बिग बॉस ओटीटी 2 फेम एक्ट्रेस जिया शंकर इन दिनों परेशानी से गुजर रही हैं। उन्होंने हाल ही में बताया कि उनकी मां की हालत खराब होने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें याद नहीं कि उनके साथ पहले क्या हुआ था। वह मानसिक रूप से टूट चुकी है और ऐसे सामान्य हो गयी हूं जैसे कुछ हुआ ही नहीं। इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और उनके कई दिलकश लुक भी हैं जिनके फैंस दीवाने हैं, आज हम इस आर्टिकल में उन्हीं के बारे में बात करने जा रहे हैं।
एम्ब्रॉयडरी साड़ी
जिया का पहला स्टाइलिश लुक में उन्होंने एम्ब्रायडरी साड़ी पहन रखी है जिसमें उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी पहन रखी है.अगर आप यह लुक ट्राई करना चाहती हैं तो सिंपल गजरे के साथ हाथों में मैचिंग चूड़ियां भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
प्लेन लहंगा
दूसरे लुक में जिया ने प्लेन लहंगा पहना है, जो प्लेन होने के बावजूद उन पर खूबसूरत लग रहा है। अगर आप भी इस लहंगे को ट्राई करना चाहती हैं तो इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज और चांद ईयररिंग्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
सिल्क साड़ी
तीसरा लुक है साड़ी लुक। साड़ियां कई तरह की होती हैं इसलिए जिया ने सिल्क साड़ी पहनी है जिसमें उनका लुक कमाल का है. साथ ही साड़ी हमेशा हर लड़की के सौंदर्य को बढ़ा देती है।
क्रॉप टॉप और स्कर्ट
चौथा लुक है क्रॉप टॉप और स्कर्ट लुक जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं। गर्मी के दिनों में हर लड़की ये ट्राई करती है। आप भी चाहें तो जिया की तरह क्यूट कैप लगाकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
कुर्ती फैशन
गर्मी के मौसम में हर लड़की की पहली पसंद कुर्ती होती है। जिया ने यह लुक अपनाया है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप इसे कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं। लुक को निखारने के लिए आप हाथों में चूड़ियां, छोटी बिंदी, हल्की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
आज जिया अपना जन्मदिन भी मना रही हैं. जिया हर साल 17 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाती हैं.