Isha Malviya: शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी ईशा मालवीय ने , कहा मुझे तो अभी अपना कैरियर बनाना है।

बिग बॉस फेम ईशा मालवीय की शादी को लेकर अफवाह उड़ रही थी कि उनकी शादी होने वाली है। अब टीवी एक्ट्रेस ईशा ने खुद इस खबर की सच्चाई बताई है

Isha Malviya

Isha Malviya: उडारियां फेम’ ईशा मालवीय’ बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट बनकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। बिग बॉस के घर से बाहर आने के वह लाइमलाइट बटोरती रहती है। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद ईशा मालवीय का ब्रेकअप हो गया था। इस ब्रेकअप की वजह से भी ईशा लंबे वक्त तक चर्चा में रही थीं एक्ट्रेस अब हाल में ही अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। इस मामले को लेकर अब ईशा ने चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई बताई है अब इस मामले को लेकर ईशा ने चुप्पी तोड़ डाली है।

क्या बोली ईशा मालवीय शादी की खबरों पर?

अपने इंस्टाग्राम पर इंस्टेंट बॉलीवुड ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में ईशा मालवीय अपनी शादी की खबरों को लेकर बात करती हुई नजर आ रही है। जब इशा से पूछा गया कि आपकी शादी की काफी चर्चा हो रही है तो इस बारे में आप क्या कहना चाहोगे , इस पर ईशा बोलती है मैं अभी सिर्फ 20 साल की हूं। जिंदगी में मैनें बहुत गलतियां की है बस हो गया मेरा। मैं अब अपने काम पर ध्यान देना चाहती हूं। मैं इस फील्ड में अपने फ्यूचर को देखती हूं। उन्होंने साफ – साफ बताया कि वो 30 साल से पहले शादी नहीं करने वाली हैं। और आप मेरी चिंता मत करो

ईशा मालवीय की शादी की अफवाह क्यों उड़ी थी

ईशा मालवीय की शादी की अफवाह तब उड़ी थी जब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपनी शादी पर लाल लहंगा पहनेंगी। हालांकि, उस इंटरव्यू में ईशा मालवीय ने कहीं नहीं कहा था कि वो शादी करने वाली हैं। उनके जवाब से लोग कयास लगा रहे थे कि शायद जल्द ही ईशा मालवीय शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।

ईशा के न्यू गाने ने मचाया धमाल

ईशा के न्यू गाना पांव की जूती बहुत वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर देशी मेलोडी नाम के चैनल पर अपलोड इस सॉन्ग को अब तक 40 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस गाने के बोल जाने माने राइटर और कंपोजर जानी के लिखे हैं। कंपोजिंग भी जानी ने ही की है, जबकि इसे अपनी आवाज दी है ज्योति नूरा ने। और इस गाने पर अब तक तीन मिलियन रील्स बन चुकी है।

Exit mobile version