बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की नवीनतम रिलीज़ “शैतान” को धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रही है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाल मचाया हुआ है।
हॉरर और ब्लैक मैजिक पर आधारित इस film ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं और फिल्म अपनी कसौटी पर खरी साबित होती नज़र आ रही है।
शैतान ब्लॉकबस्टर अब दे दे प्यार दे सीक्वल की तैयारी
शैतान को मिली धमाकेदार ओपनिंग के बाद अजय देवगन उनकी अगली फिल्म के लिए तैयारी करने में लग चुके है।
लव रंजन फिल्म्स ने हाल ही में अजय देवगन और रकुल प्रीत की ब्लॉकबस्टर फिल्म “दे दे प्यार दे” के सीक्वल का ऐलान कर दिया है। निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज़ डेट भी तय कर दी है।
“दे दे प्यार दे फिल्म” के सीक्वल को अंशुल शर्मा डायरेक्ट करने वाले हैं। इस फिल्म के रचनाकार तरुण जैन और लव रंजन हैं। खबर के मुताबिक़ इस फिल्म को 1 मई 2025 को रिलीज़ किया जाना है।
अजय की शैतान बनी 100 करोड़ी
बता दें की रिलीज से लेकर अभी तक अजय देवगन की फिल्म शैतान सौ करोड से अधिक कमाई कर चुकी है।
फिल्म को दशकों से वाकई बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉक्स आफिस के मामले में यह हाल ही में रिलीज़ हुई सिद्धार्थ की योद्धा से आगे चल रही है।