Gurucharan Singh Missing: गुरुचरण को लापता हुए तीन हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया है. आपको बता दें कि वह 22 अप्रैल से लापता हैं और अब 23 दिन से ज्यादा हो गए हैं जिसके कारण उनके पिता हरजीत सिंह काफी चिंतित हैं और वह उन्हें जल्द से जल्द ढूंढना चाहते हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में तारक मेहता के एक्स एक्टर गुरुचरण के पिता ने दैनिक भास्कर को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कहा- ‘मैं बूढ़ा हो गया हूं, मेरी तबीयत ठीक नहीं रहती है. अब मुझसे मेरे बेटे का इंतज़ार नहीं हो रहा है मुझे उम्मीद है कि पुलिस मेरे बेटे को जल्द से जल्द ढूंढ लेगी.
ये भी बताया गया कि गुरुचरण ने कभी भी डिप्रेशन या किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया, वो हमेशा खुद को ठीक बताते थे. हालांकि, पिछली बार जब वह गुरुचरण के घर आए थे तो परेशान दिखे थे।
गुरुचरण सिंह को आखिरी बार 22 अप्रैल की रात 9:14 बजे दिल्ली के पालम इलाके में देखा गया था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.
Read More:- Gurucharan Singh Missing: गुरुचरण सिंह के लापता होने की खबर में क्या है नया अपडेट, यहां जानें
इसके अलावा दिल्ली पुलिस सब टीवी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर पहुंची और पूर्व सह-कलाकारों से पूछताछ की लेकिन कोई विशेष जानकारी सामने नहीं आई क्योंकि उन्हें शो छोड़े हुए काफी समय हो गया है.
इसके अलावा एक्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने गुरुचरण सिंह के लापता होने को महज दिखावा बताया था. उन्होंने कहा कि ये सब पब्लिसिटी पाने के लिए किया गया है जैसे कि पूनम पांडे की ‘फर्जी मौत’ के मामले में किया गया था.