Happy Birthday Tejasswi Prakash : तेजस्वी प्रकाश के जन्मदिन पर देखें उनकी और करण कुंद्रा की बेस्ट फोटोज!टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश हर साल 10 जून को अपना जन्मदिन मनाती हैं। उन्हें अक्सर करण कुंद्रा के साथ देखा जाता है, तो क्यों न उनके जन्मदिन को और खास बनाने के लिए इस जोड़े की बेहतरीन तस्वीरों पर एक नजर डाली जाए।
अगर आप देखने में रुचि रखते हैं तो इस लेख के अंत तक बने रहें..
#TejRan कपल की कई तस्वीरें हैं जिन्हें दिखाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन आज हम उनकी बेहतरीन 5 तस्वीरें देखने जा रहे हैं।
Read more:- Karan Kundrra Tejasswi Prakash: कब होगी #tejran की शादी, Zoom को दिए इंटरव्यू में किया खुलासा!
- पहली सबसे अच्छी तस्वीर में, जोड़े ने मैचिंग कंट्रास्ट बनाने के लिए ब्राउन रंग पहना हुआ है और ये तस्वीरें एक पारिवारिक समारोह की हैं जिसमें #tejran जोड़ा बहुत प्यारा लग रहा है। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर कई फैंस ने कमेंट में लिखा था ‘नजर ना लगे’.
2. दूसरी तस्वीर करण कुंद्रा के जन्मदिन की है, जिसमें यह जोड़ी सफेद रंग की ट्विनिंग कर रही है, जबकि तेजस्वी ने सफेद पोशाक पहनी हुई है और करण ने सफेद शर्ट पैंट पहना है, जिसमें जोड़े की तस्वीरें देखते ही बनती हैं, साथ ही बता दे ये तस्वीरें Elrow Ocean Front की है.
3. तीसरी तस्वीर जियो सिनेमा पर आने वाले #TemptationIslandIndia की है, जिसमें ये जोड़ी बेहद हॉट लग रही थी, जिसे देखकर कई यूजर्स ने ये भी कहा- भैया भाभी। इस तस्वीर में तेजस्वी ने रेड कलर की हॉट ड्रेस पहनी हुई है, वहीं करण ने प्रिंटेड शेरवानी पहनी है जो उन पर काफी सूट कर रही है.
Read more:- Temptation Island: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लिप-लॉक क्लिप ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
4. चौथी फोटो कपल के वैलेंटाइन डे की है, जिसमें दोनों आंखों में आंखें डाले बेहद प्यारे लग रहे हैं और ये फोटो बीच की है.
5. पांचवी फोटो है जिसमें तेजस्वी ने काले रंग की घुटने तक की ड्रेस पहनी हुई है और करण ने स्किन कलर का कोट और पैंट पहना हुआ है. फोटो देखकर कोई भी खुद को थू थू कहने से नहीं रोक पाएगा.