TV serial TRP list: टीवी के टॉप शोज की कहानियां और उनके ट्विस्ट दर्शकों को बांधे रखते हैं. मेकर्स भी अपने शो में दर्शकों की उत्सुकता बनाए रखने के लिए कहानी में कुछ-न-कुछ नया और अनोखा जोड़ते रहे हैं. अगर कोई शो दर्शकों का पसंदीदा होने के बावजूद इस होड़ में बाकी शोज से आगे रहा रूपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ अब भी नंबर 1 पर बना हुआ है। आईए देखते हैं कौन-कौन से हैं टॉप 10 टीवी शो?
अनुपमा
लंबे समय से अपनी जगह बनाया हुआ रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर है। सीरियल को कोई टक्कर ही नहीं दे पा रहा है। इस बार इसे 2.3 रेटिंग मिली है,आने वाले समय में शो में टीटू और डिंपल की शादी दिखाई जाएगी।
यह रिश्ता क्या कहलाता है
दूसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ बना हुआ है। पिछले हफ्ते भी इस शो को ये ही स्थान मिला शो में लीड बदलने के बाद ये अपनी लोकप्रियता खो रहा था, लेकिन एक बार फिर इसे दर्शक पसंद करने लगे हैं। इस सीरियल को इस हफ्ते 2.0 रेटिंग मिली है। शो में अरमान और रूही की शादी के बीच अभीरा के साथ लव ट्राएंगल दिखाया जा रहा है। जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
झनक
शो को इस हफ्ते 2.0 की रेटिंग मिली है। यह टीवी सीरियल पिछले हफ्ते टीआरपी की रेस से बाहर हो गया था। सीरियल ने छलांग लगाते हुए टॉप 5 लिस्ट में तीसरा स्थान बना लिया है इस सीरियल का ट्रैक को काफी पसंद किया जा रहा है।
गुम है किसी के प्यार में
इस टीआरपी लिस्ट में गुम है किसी प्यार को चौथा स्थान मिला है। इस हफ्ते शो की रेटिंग 2.0 है इस शो में 5 से 6 साल का लीप आने वाला है।
उड़ने की आशा
नेहा हरसोरा और कंवर का उड़ने की आशा का सीरियल दर्शक पसंद कर रहे हैं। शो इस बार टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर है और इसे 1.7 रेटिंग मिली है।
शिव शक्ति
यह सीरियल छठे नंबर पर है। शिव शक्ति (Shiv Shakti): टॉप 10 की लिस्ट में सबसे नया नाम शिवशक्ति है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सातवें पायदान पर बना हुआ है।
लाफ्टर शेफ्स
लाफ्टर शेफ्स कलर्स का नया शो 8 वे स्थान पर बना हुआ है।
मंगल लक्ष्मी
दीपिका सिंह का सीरियल मंगल लक्ष्मी 9वें स्थान पर बना हुआ है।
‘ बालम थानेदार’
कलर्स चैनल का शो’ मेरा बालम थानेदार’ 10वें नंबर पर आ गया है।