बिग बॉस फेम एक्ट्रेस Isha Malviya लगातार सुर्खियां बटोर रही है और सुर्खियों में रहने की वजह उनका हाल ही में रिलीज हुआ गाना है जिसका नाम है Jiya Lage Na और इस सांग में उनका साथ Parth Samthaan ने दिया है फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आज ये गाना रिलीज हो गया है और फैंस को ये गाना काफी पसंद आया है. आइए जानते हैं गाना और फैन्स का रिएक्शन.
इस सांग को शिल्पा राव और मोहित चौहान ने गया है और इन सांग छू लेने वाली है जिसमें ईशा मालवीय और पार्थ समथान की नई नयी शादी हुई और उन्हें जॉइंट फैमिली में एक साथ समय बिताने की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वैसे इसमें पार्थ समथान और ईशा मालवीय का रोमांटिक अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। हालांकि कुछ लोग समर्थ जुरेल को मिस कर रहे हैं। वीडियो देख लोगो को लग रहा है कि ईशा और पार्थ एक दूसरे के साथ डेट कर रहे हैं। हालांकि, इस दावे में कोई सच्चाई सामने नहीं आई है।
इस गाने को देखकर कई फैन्स ने रिएक्शन दिए हैं जिसमें एक यूजर ने कहा है- सो स्वीट रोमांटिक यार, दूसरे यूजर ने कहा- इनकी केमिस्ट्री सुपर मनमोहक है, तीसरे यूजर ने कहा- अभिषेक होना चाहिए था.