Katrina Kaif Pregnancy: बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इन दिनों लंदन में एक साथ समय बिता रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ समय पहले लंदन से विक्की कौशल के जन्मदिन की तस्वीरें भी सामने आई थीं. अब इस कपल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें दोनों लंदन में हाथों में हाथ डाले घूमते नजर आ रहे हैं, इतना ही नहीं इस वीडियो में एक और खास बात ये है कि इसमें कैटरीना कैफ का बेबी बंप भी नजर आ रहा है और फैंस इस बात का जल्द से जल्द सच जानने का इंतजार कर रहे हैं।
देखे वायरल वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक साथ फुटपाथ पर चल रहे हैं। विक्की, कैटरीना का ख्याल रखते नजर आ रहे हैं। विक्की ने नीले रंग के कपड़े पहने हुए हैं, जबकि कैटरीना ने जींस, सफेद शर्ट और लॉन्ग कोट पहना हुआ है, जिससे वह मोटी लग रही हैं।
ज़ूम की एक रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा खा जा रहा है की कैटरीना कैफ की डिलीवरी अनुष्का शर्मा की तरह डिलीवरी लंदन में होगी हलाकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है साथ ही वीडियो देख फैंस अपनी कई तरह की प्रतिक्रिया को भी साझा कर रहे है जिसमे एक यूजर ने लिखा- हां ये तो प्रेग्नेंट ही है। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये सच में प्रेग्नेंट है।’ वहीं तीसरे का कहना है कि प्रेग्नेंसी के बावजूद एक्ट्रेस बाहर क्यों घूम रही हैं। कुछ ने ये तक कहा कि कैटरीना और विक्की डिलीवरी कराने के लिए लंदन गए हैं।