Randeep hooda: अपनी ग्रैंड शादी और वेडिंग रिसेप्शन के बाद एक बार फिर से रणदीप हुडा सुर्खियां बटोर रहे हैं लेकिन इस बार सुर्खियों में रहने की वजह कुछ और है। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखा जा सकता है। आपको बता दें कि यह सब उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के एक किरदार के लिए किया है। इस तस्वीर को देखकर फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक हर कोई हैरान है। आइये देखते हैं कौन सी है ये तस्वीर…
Read more:- Randeep-Lin Wedding Reception: रणदीप और लिन की शादी के बाद धूमधाम से मनाई गई रिसेप्शन पार्टी, ये सितारे भी हुए शामिल
Read more:- Randeep Hooda संग शादी के बंधन में बंधी Lin Laishram, मणिपुर में हुई पारंपरिक मैतेई वेडिंग सेरेमनी
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर मिरर सेल्फी को साझा किया है जिसमें वे दुबले-पतले नज़र आ रहे है और साथ ही उनकी एक-एक हड्डी-पसली भी दिखाई दे रही है। पोस्ट में कैप्शन में उन्होंने , ‘काला पानी’ भी दिया है। जैसा कि हमने पहले बताया कि यह ट्रांसफॉर्मेशन उन्होंने अपनी फिल्म के लिए किया है जिसमें वह विनायक दामोदर सावरकर का किरदार निभा रहे हैं, उन्होंने यह ट्रांसफॉर्मेशन इसलिए किया क्योंकि काला पानी की सजा के दौरान सावरकर काफी पतले हो गए थे। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में रणदीप ने बताया कि फिल्म के लिए उन्होंने 30 किलो वजन कम किया है।
इस फोटो को देख फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमे एक फैन ने लिखा इसे कहते हैं एक्टर।’ वही दूसरा यूजर ने लिखा ‘क्या बंदा है। हर एक कैरेक्टर में जान लगा देता है। वही तीसरे यूजर ने लिखा ‘भाई नेशनल अवॉर्ड की तैयारी कर लो।’
आपको बता दें कि ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ एक ऐतिहासिक बायोपिक फिल्म है जिसका ट्रेलर पहले ही लॉन्च हो चुका है और यह फिल्म 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको यह भी बता दें कि इस फिल्म में अंकिता लोखंडे भी शामिल हैं, जो वीर सावरकर की पत्नी यमुनाबाई का किरदार निभा रही है।