Sushant Singh Rajput Death Anniversary: सबके पसंदिता स्टार सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में न हो लेकिन वो आज भी हर फैंस के दिल में समाए हुए है वही 14 जून को उनकी चौथी डेथ एनिवर्सरी है. सुशांत की डेथ हुए 4 साल होने जा रहे है लेकिन आज तक उनकी मृत्यु की वजह सामने नहीं आई हालांकि उनका शव मुंबई के बांद्रा में स्थित फ्टैल में मिला तब मुंबई पुलिस ने सुशांत के निधन का कारण सुसाइड बताया था लेकिन सुशांत की फैमिली का मानना है कि उनका मर्डर हुआ है या फिर सुशांत को ऐसा करने पर मजबूर किया गया है बता दे सुशांत सिर्फ 34 वर्ष के थे आज अब तक फैमिली और फैंस आज भी न्याय की मांग कर रहे हैं.
वही सुशांत की बहन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की भी है जिसमें उन्होंने सुशांत की डेथ एनिवर्सरी वाले दिन एक पूजा रखी है जिसमें उन्होंने सुशान्त के फैंस को भी बुलाया है और कहा है कि ‘ये समय है, हम सभी साथ आएं और हमारे प्यार सुशांत के लिए आवाज उठाएं. चलो मुंबई में मिलकर सुशांत के न्याय की डिमांड करते हैं. हम शांति के साथ साथ आएंगे और भाई के लिए पूजा-हवन करेंगे. मैं उम्मीद कर रही हूं कि मेरी तरफ से परिवार और बढ़ जाए.’
देखे पोस्ट–
सुशांत सिंह फिल्म्स और अवार्ड
सुशांत सिंह राजपूत के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया है जिसमें – धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (2016), राब्ता (2017), केदारनाथ (2018), सोनचिरैया (2019), छिछोरे (2019) और नेटफ्लिक्स फिल्म ड्राइव (2019) और आखिरी फिल्म, दिल बेचारा (2020) का नाम शामिल है वही उन्हें कई अवार्ड्स भी मिल चुके है जिसमें क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का नाम शामिल है.
सुशांत सिंह राजपूत का पहला टीवी शो कौन सा था?
सुशांत सिंह राजपूत ने शो स्टार प्लस का रोमांटिक ड्रामा “किस देश में है मेरा दिल” में (2008) में काम किया था. उसके बाद उन्हें ज़ी टीवी के शो पवित्र रिश्ता (2009-11) में देखा गया था.
साथ ही बता दे उनका जन्म 21 जनवरी, 1986 को बिहार के पटना शहर में हुआ था और ऐसा कहा जाता है वो पढ़ाई में अच्छे थे और उन्होंने अपने पूरे जीवन में 11 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं को पास किया था.