Urfi Javed: उर्फी आए दिन अपने नए आउटफिट को लेकर चर्चा में रहती हैं, कभी-कभी वह बोरे से नई ड्रेस बना लेती हैं तो कभी वायर से। और अब भारत में गर्मियां शुरू हो गई हैं तो इस बार उर्फी नई ड्रेस बनाने से कोई कैसे चूक सकती है. उर्फी ने इस बार गर्मियों के लिए एक आउटफिट बनाया है जिसमें उन्होंने फैंस के होश उड़ा दिए हैं.
ये है ऑउटफिट-
उर्फी ने एक ड्रेस बनाई है जिसके टॉप में उन्होंने दो पंखे लगाए हैं और उन्होंने ब्लैक कलर की पैंट के साथ उसी कलर की ब्रालेट भी पहनी हुई है. फैंस भी उनके टॉप में घूमते नजर आ रहे हैं. इस ड्रेस को उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और वह इस ड्रेस में पैपराजी को पोज देती भी नजर आईं.
Read more:- Urfi Javed: उर्फी जावेद ने अपनी ड्रेस में उठा ली पूरी कायनात, देखें वायरल वीडियो!
इस ऑउटफिट को देख फैंस अपनी पत्रिक्रिया भी साझा कर रहे है जिसमें एक यूजर ने कहा- इसे पागलखाने क्यों नहीं ले जाते.दूसरे यूजर ने कहा- ड्रेस है या साइंस प्रोजेक्ट. तीसरे यूजर ने कहा- उर्फी अपने फैन के साथ चलती हैं तो चौथे यूजर ने कहा- पहले इंस्टा के नोट्स में पंखे गुम रहे थे अब उर्फी के ऑउटफिट में घूम रहे हैं..