Arti Singh Secret Marriage: गोविंदा की भाजी आरती सिंह ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक नई नवेली दुल्हन के रूप में सजी हुई नजर आ रही है। इस वीडियो को देखकर उनके फैंस काफी हैरान है।
दरअसल यह वीडियो एक सीरियल की शूटिंग के दौरान की है। फिलहाल आरती सिंह सीरियल ‘श्रवणी’ की शूटिंग में है। शूटिंग के सेट से आरती अक्सर अपनी वीडियो और फोटो शेयर करती रहती है।
वीडियो की शुरुआत में आरती के हाथ में पूजा की थाली है और उस थाली से सिंदूर उठाकर अपनी मांग भरते हुए नजर आ रही है। वीडियो में एक्ट्रेस मंगलसूत्र पहने भी दिख रही है। इसके अलावा आरती सिंह ने अपनी ज्वेलरी, चूड़ियों और गजरे के साथ अपना लुक कंम्पलीट किया है।
फैंस उनके इस रूप को देखकर उनकी सीक्रेट मैरिज का अंदाजा लगा रहे हैं। लेकिन फैंस को इस बात का शक तब हुआ जब यह Tina Dutta ने आरती सिंह की फोटो पर कमेन्ट करते हुए कहा, “शादी में हमें नहीं बुलाया।”
टीना दत्ता के इस कमेंट के बाद फैंस ने भी आरती सिंह की वीडियो पर शादी से जुड़े सवाल पूछने शुरू कर दिए। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “आपकी शादी तो नहीं हुई है, फिर ये सिंदूर।” साथ ही फैंस ने आरती सिंह की सुंदरता की भी बेहद तारीफ की।
कौन है, आरती सिंह
आरती सिंह बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भाजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन है। आरती पॉपुलर शो बिग बॉस 13 का हिस्सा भी रह चुकी है। शो के दौरान एक्ट्रेस ने कई बार खुलासा भी किया था कि वह अब जल्द से जल्द शादी करना चाहती है।
साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि उनके परिवार में लगभग सभी लोग अपने करियर में बेहद सफल है। उन्होंने बहुत से हिट फिर शोज दिए हैं। इनमें से एक नाम रागिनी खन्ना का भी है। लेकिन बस उन्हें ही इस इंडस्ट्री में इतना नाम नहीं मिल पाया।