अभिनेत्री संजीदा शेख ने Heeramandi में अपने लाजवाब अभिनय से लोगों को भले ही कायल कर दिया हो लेकिन उनके हाल ही में दिए कुछ बयान उनके ex-husband को शायद पसंद नहीं आये। बता दें की संजीदा शेख और उनके पति आमिर अली का पहले ही तलाक हो चूका है लेकिन उनके बिच की अनबन शायद अभी भी खतम नहीं हुई है। इसका अंदाजा दोनों के हाल ही में हुए इंटरव्यू से लगाया जा सकता है।
2012 में शादी और 2021 में हो गया था अभिनेत्री का तलाक
संजीदा शेख ने 2012 में आमिर अली से शादी की थी। बता दें की दोनों की मुलाकात क्या दिल में है की सेट पर हुई थी, और साथ में काम करते हुए दोनों को प्यार हुआ और रिलेशन शिप की शुरआत हुई। जिसके बाद 2012 में दोनों ने शादी करने का फैसला लिया।
संजीदा और आमिर की एक बेटी भी है। बावजूद इसके कुछ कारन से 2020 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और 2021 में क़ानूनी तौर पर एक दूसरे को तलाक दे दिया।
Also Read: Laughter Chef: सेलिब्रिटीज बने शेफ, लोगों को खूब भा रहा यह नया शो
तलाक के बाद भी है कुछ अनबन
अभिनेत्री संजीदा शेख जिन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी में वहीदा रहमान का किरदार निभाया था। लेकिन फ़िलहाल अभिनेत्री अपने एक बयान के चलते सुर्ख़ियों में हैं। संजीदा शेख ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा था की “कुछ आदमी और कुछ पार्टनर्स ऐसे होते हैं जो आपको डिमोटिवेट करने की कोशिश करते हैं, वो आपसे कहते हैं कि तुम कुछ नहीं कर सकती। या वो आपसे कहते हैं कि तुम ये कर ही नहीं सकतीं। ऐसे में यही बेहतर है कि हम ऐसे लोगों से दूर रहें।”
इसके अलावा संजीदा ने कई ऐसी बाते कही जो शायद उनके पूर्व पति आमिर अली को रास नहीं आई। आमिर अली ने अपने News18 से इंटरव्यू में कहा की “जो भी मैं या वो (संजीदा) कहते हैं वो हमेशा एक-दूसरे के बारे में नहीं होता है। हम करीब 5 सालों से साथ नहीं हैं। हो सकता है कि उस समय वो शायद किसी चीज से गुजरी हो। हमारी कहानी बहुत पुरानी है जो अब खत्म हो चुकी है। सिर्फ मैं जानता हूं कि अलग होते हुए मैं किस दौर से गुजरा हूं और मेरे साथ क्या हुआ है। आगे आमिर अली ने कहा है, पब्लिक के सामने गंदगी धोना मेरी क्लास नहीं है। मैंने कभी किसी को नीचा नहीं दिखाया है न मैं ऐसा कभी करूंगा। खासकर उन लोगों के साथ जिनसे मेरा कभी रिश्ता रहा हो।”