एक्ट्रेस रेखा और बॉलीवुड के बिग-बी अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी के बारे में आखिर कोन नहीं जानता। यह जोड़ी एक बीते दशक की सबसे फेमस जोड़ी है। इनसे जुड़े किस्से जानने के लिए उनके फैन्स अक्सर उत्सुक रहते है। आइये हम आपको बताते है इस फेमस जोड़ी से जुड़ा एक ऐसे ही मजेदार किस्से के बारे में।
दरअसल ऋषि और नीतू कपूर ने अपनी शादी के बाद की रिस्पेशन पार्टी में Amitabh Bachchan और Jaya Bachchan के अलावा Rekha को भी इनवाइट किया था। इस रिस्पेशन में रेखा अपनी मांग में सिंदूर भरे, एक बेहद खूबसूरत साड़ी पहने नजर आई थी। उन दिनों पहली बार ऐसा हुआ था कि रेखा सिंदूर लगाकर सबके सामने आई थी।
उसी पार्टी में पहुंची जया बच्चन की नजर जब रेखा पर पड़ी तो वह उन्हें देखकर हैरान रह गई थी और फूट-फूटकर कर रोने लगी थी। क्योंकि उनने यह सोच लिया था कि रेखा ने उनके पति अमिताभ बच्चन के साथ चुपचाप शादी कर ली है।
इसके बाद जब मीडिया ने रेखा से पूछा कि वह मांग में सिंदूर भरकर पार्टी में क्यों आई हैं, तो उन्होंने यह कहते हुए अपनी सफाई दी थी कि वह अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थी और अपनी फिल्म के सेट से ही वह सीधे पार्टी में आ गई, इसलिए उनकी मांग में सिंदूर लगा था।
हालाँकि अमिताभ से टूटे रिश्ते के कारण रेखा बुरी तरह बिखर गई थी, लेकिन उनने कभी भी इस दुःख को मीडिया और लोगों के सामने नहीं आने दिया। बता दें कि रेखा और जया अब फिल्मों से दुरी बना चुकी है और अमिताभ बच्चन अभी भी अपने एक्टिंग करियर से जुड़े हुए हैं।