Rakhi Sawant Mimics Saba Azad: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी अजीब हरकतों के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर राखी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी Hrithik Roshan की गर्लफ्रंड Saba Azad का मजाक उड़ाते दिखाई दे रही है।
कुछ दिनों पहले सबा आजाद का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था। इस वीडियो में सबा रैंप वॉक के दौरान डांस करती हुई नजर आ रही थी। इस वीडियो के लिए उन्हें लोगों ने काफी ट्रोल भी किया था।
बता दें कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अक्सर दोनों एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करते हुए भी नजर आते है। सबा के बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन इस परिस्तिथि में उनके साथ थे।
यही नहीं ऋतिक ने सबा का वायरल वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर डालकर उनकी इस रैम्प वॉक की तारीफ भी की थी। लेकिन अब इस बार राखी सावंत ने सबा की नकल करते हुए उनका मजाक उड़ाया है।
इस वीडियो में राखी सावंत मुंबई की सड़कों पर सबा की तरह डांस करते हुए उनकी नकल उतार रही है। इस दौरान राखी ने जिम वियर पहन रखा है और अपने फेस को फ्राईपैन से छिपा रखा है।
वीडियो की शुरुआत में राखी मीडिया वालो से पूछती है कि, “बताओ ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड कैसे डांस करती हैं?” और इसके बाद वह सबा की रैंप वॉक की नकल करते हुए दिखाई देती है।
यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी बोले, “असफल लोग यही कर सकते हैं”
राखी कि इस हरकत के लिए लोग उन्हें काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर कहता है, “तुम कुछ भी कर सकती हो, लेकिन अब प्लीज हमेशा के लिए मास्क लो तुम..” वही दूसरे व्यक्ति ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि, “असफल लोग यही कर सकते हैं..वो केवल उन लोगों का मज़ाक उड़ा सकते हैं जो उनसे बेहतर कुछ कर रहे हैं..”
एक और व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा, “जब उसके पास कोई कहानी नहीं होती तो वो प्रचार पाने के लिए दूसरों की नकल करने लगती है..पागल महिला..” इनके अलावा और भी कई यूजर्स ने राखी को उनकी इस हरकत के लिए काफी बुरा कहा है।