Saba Azad आजकल ऋतिक रोशन से रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाई रहती है। लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने का कारण कुछ और है। सबा की एक रैंप वॉक ने ट्रॉलर्स को उन्हें ट्रोल करने का मौका दे दिया लेकिन सबा ने भी ट्रॉलर्स को जवाब देकर बोलती बन्द कर दी है।
Saba Azad को क्यों होना पड़ा ट्रोल
सबा आजाद लेक्मे फैशन वीक में शामिल हुई थीं। शो में उनके रैंप वॉक की एक विडीयो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। विडीयो में सबा आजाद रैंप वॉक करती नज़र आ रही हैं लेकिन इसपर उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है।
विडीयो में देखा जा सकता है की सबा माइक हाथ में लिए रैंप पर झूम रही हैं कभी वह लड़खड़ा जाती हैं तो कभी डांस करने लगती है। विडीयो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर सबा आजाद को बोल रहे हैं की वो नॉर्मल नहीं है और डॉक्टर्स से थैरेपी करा लें।
यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 17’ के प्रीमियर में ‘हमको पीनी है’ गाने पर हसीनाओं के साथ डांस करते नजर आए सलमान खान, वीडियो वायरल
Saba Azad ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब
सबा आजाद ने ट्रॉलर्स को थेरेपी की बात पर कड़ा जवाब देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा की “में आपसे सहमत हूं और रोजाना लेती भी हूं। इस नफरत से भरी दुनिया में सबको इसे करना भी चाहिए। आप भी इसे ट्राई जरूर करो।
Saba Azad ने एक और ट्रॉलर को जवाब दिया और कहा की दुसरे की शांति खराब मत करो। मुझे ऐसा ही होना चाहिए। में सोच रही थीं आज का दिन बेहतर होगा पर नहीं। और मुझे पागल होना चाहिए क्यूंकि दुनिया आप जैसे लोगो की कमी नही है। यह आपको विरासत में मिली है जिसे आप छोड़ना नहीं चाहते। सबा के इस रिप्लाई का उनके फैंस तारीफ़ कर रहे हैं।
सबा के रिप्लाई की तारीफ़ कर रहे फैंस
सबा आज़ाद के ट्रोलर्स को इस जवाब की उनके फैंस तारीफ़ कर रहे हैं। बता दें की हाल ही में सबा आजाद की वेब सीरीज Who is your Gynac रिलीज हुई है जिसे अच्छा रिस्पांस मिला है। फैंस सबा की साइड लेते हुए ट्रोलर्स को भी जवाब दे रहे हैं।