अरिजित और सलमान की 9 साल की लड़ाई अब खत्म होती नज़र आ रही है। हाल ही में अरिजित सिंह का एक विडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद लगता है अब सलमान और अरिजित की लड़ाई का द एंड हो चुका है।
अरिजित दिखे सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर
बुधवार रात को अरिजित सिंह को कार में बैठे हुए सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट से निकलते हुए देखा गया।
इसका विडियो भी सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, फैंस अंदाजा लगा रहे हैं की शायद भाईजान और अरिजित की लड़ाई अब खत्म हो चुकी है।
हालांकि यह भी हो सकता है की अरिजित अपने किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में सलमान से मिलने गए हों। सोशल मिडिया पर यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं की Tiger 3 में अरिजित का गाना सुनने को मिलने वाला है।
सलमान अरिजित की लडाई, सरेआम अरिजित में मांगी थी माफी
सलमान और अरिजित सिंह की यह आपसी लड़ाई किसी से छुपी नहीं है। एक अवार्ड फंक्शन के दौरान इनके बीच मतभेद हो गया था जिसके बाद सलमान ने अपनी आने वाली फ़िल्मों से अरिजित के सारे गाने भी हटवा दिए थे।
अरिजित सिंह ने सलमान ख़ान से इसके लिए कई बार माफी मांग ली है। एक बार तो अरिजित स्टेज पर सबके सामने भी माफी मांग चुके हैं।
अब लगता है 9 साल बाद अरिजित को सलमान ने माफ कर दिया है। यह भी हो सकता है की जल्द ही सलमान ख़ान की किसी मूवी में हमें अरिजित सिंह और के गाने सुनने को मिल जाएं।
यह भी पढ़ें: किसी को फलों से… किसी को घोड़ों से… कुछ ऐसे सितारे हैं जिन्हें लगता है अजीब-गरीब चीजों से डर