Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: किसी पॉपुलर और प्रिय टीवी शो की बात हो तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का जिक्र न किये बिना रहता है। यह शो हर घर में मनोरंजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई हुई है। लेकिन हाल ही में एक अफवाह फैल रही है कि यह शो 15 साल के बाद बंद होने जा रहा है।
पिछले 15 साल से चलते आ रहे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को दर्शकों से आज भी बेहद प्यार मिलता है। शो के हर किरदार को ऑडियंस का जबरदस्त सपोर्ट मिला है। इन किरदारों ने हर किसी के दिल में अपनी जगह बना ली थी, लेकिन धीरे-धीरे करके शो की पुरानी स्टारकास्ट बदलती गई और इससे दर्शकों को काफी निराशा भी हुई।
दर्शक ओर भी गुस्सा तब हो गए जब शो में ‘दयाबेन’ की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी को भी शो में रिप्लेस कर दिया गया। इसके बाद ऑडियंस की मांग को देखते हुए शो के निर्माता ने दर्शकों को यह आश्वाशन भी दिया था कि वह ‘दयाबेन’ की भूमिका में जल्द ही दिशा वकानी को जल्द ही शो में वापस लाने वाले हैं।
बहुत समय बाद भी जब शो पर दयाबेन की वापसी नहीं हुई, तो दर्शकों का सब्र टूट गया और आखिरकार शो कर निर्माताओं द्वारा किए जाने वाले वादों से तंग आकर दर्शकों ने शो का बहिष्कार करना स्टार्ट कर दिया और इस कारण Boycott TMKOC सोशल मीडिया में काफी ट्रेंडिंग में रहा।
शो के बहिष्कार की इसी मांग के बीच अब शो के बंद होने की अफवाहें भी तेजी से फैल रही है। सोशल मीडिया पर हर तरफ यह खबर वायरल हो रही है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है।
असित मोदी ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
शो के निर्माता ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के जल्द ही ऑफ एयर होने की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया है। असित मोदी ने कहा कि “मैं यहां अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हूं और मैं अपनी ऑडियंस से कभी झूठ नहीं बोलूंगा. कुछ कारणवश हम दया के किरदार को समय पर वापस नहीं ला पाए, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनके किरदार की शो में वापसी नहीं होगी।” असित मोदी के इस स्टेटमेंट से यह साफ हो गया है कि अभी यह शो बंद नहीं होने वाला है।