The Family Man 3 Release Date : मनोज बाजपेयी की बेस्ट वेब सीरीज में से एक ‘द फैमिली मैन’ है। इस जासूसी वाली वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं। ये तो सभी जानते है कि ‘द फैमिली मैन 2’ साल 2022 में ही अमेजन प्राइम वीडियो में रिलीज हुई थी।
‘द फैमिली मैन’ होगा शुरु –
मनोज बाजपेयी की सबसे फेवरेट वेब सीरीज द फैमिली मैन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे पसंदीदा शो में से एक माना जाता है। आपको बता दे कि दो हिट सीज़न के बाद फैंस इसके तीसरे सीजन की रिलीज होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वैसे तो अभी द फैमिली मैन का तीसरा सीज़न फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में ही है और अगले साल यानी 2025 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर आएगा। हालाँकि इस सीरीज़ के लाड एक्टर ने हाल ही में इसकी रिलीज़ डेट के बारे में खुलासा किया है।
मनोज बाजपेयी ने बताया –
जब मनोज बाजपेयी अपनी अगली फिल्म ‘जोरम’ का प्रचार कर रहे थे, तब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि द फैमिली मैन की पूरी टीम को इसके दूसरे सीज़न को बनाने में करीब तीन साल लग गए थे,फैंसो से इसके तीसरे सीरीज के लिए भी कम से कम इतना ही समय देना ही होगा। आगे के बारे बताते हुए मनोज बाजपेयी ने बताया कि ‘द फैमिली मैन सीजन 3‘ की कहानी भी वहीं से शुरू होगी जहां से सीजन 2 खत्म हुआ था। और साथ ही इस सीजन में भी श्रीकांत तिवारी नई चुनौतियों से लड़ेगा। और इसके साथ ही इस बार भी दर्शक श्रीकांत को उनके बच्चों के बड़े होने और बढ़ते उम्र अनिवार्यता से जूझते हुए उनके पालन-पोषण की मुश्किलों से निपटते हुए देखने की उम्मीद कर सकते हैं।
निर्माता कृष्णा डीके का खुलासा –
वहीं पर इंटरव्यू में मनोज वाजपेयी ने ‘फैमिली मैन 3’ के लिए बारे में बताया है कि हम मार्च के पहले सप्ताह में शूटिंग शुरू करेंगे। वैसे फिलहाल तैयारी के चरण में हैं। इस पर प्रसिद्ध फिल्म निर्माता कृष्णा डीके ने पहले खुलासा कर दिया था कि तीसरे सीजन का काम आने वाले महीनों में शुरू हो जाएगा और 2025 में स्क्रीन पर हिट होने की उम्मीद की जा रही है।
द फैमिली मैन 3 के कलाकार –
द फैमिली मैन 3, के मेन लीड रोल जिसमें श्रीकांत तिवारी के रूप में मनोज बाजपेयी और जेके तलपड़े के रूप में शारिब हाशमी हैं। जब फैमिली मैन सीजन 2 साल 2021 में रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था और इसमें प्रियामणि, मनोज की पत्नी के रोल में दिखी थी और सामंथा रुथ प्रभु भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
तो फैंसो को इसे देखने के लिए करीब एक साल का और इंतजार करना पड़ेगा।
द फैमिली मैन 3 के बारे में –
वैसे तो द फैमिली मैन के डायरेक्टर राज और डीके अक्सर इस वेब सीरीज से जुड़ी नये नये अपडेट अपने फैंस को देते रहते हैं। उन्होंने यह बताया है कि द फैमिली मैन की शूटिंग नॉर्थ-ईस्ट में हो सकती है। डीके ने आगे कहा की मैं इसे सीक्रेट रखेगे। वैसे तो आपने पहले शो देखा है कि ‘द फैमिली मैन’ 1 और सीजन 2 में हमें घूमना और देश के अलग-अलग हिस्सों और राजनीति के दांव – पेच को दिखाया गया था। हमने पहले सीजन में द फैमिली मैन 1 में हमने कश्मीर के बारे में बात की थी तो सीजन 2 में हमने तमिलनाडु और श्रीलंका के बारे में बात हुई थी, लेकिन सीजन 3 के बारे में मैं यह बात छिपाना चाहूंगा कि यह किस बारे में है, लेकिन आपको पता चल जाएगा कि यह शो किस तरह का है और हम इसमें किस मुद्दों को लेकर बात करेंगे और वो कितने संवेदनशील हो सकते हैं।
द फैमिली मैन 3 के लिए दर्शकों को थोड़ा सा लंबा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि यह वेब सीरीज इस साल रिलीज नहीं होगी बल्कि अगले साल द फैमिली मैन का तीसरा सीजन रिलीज होगी।