त्योहारों के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अपनी सेल शुरु करने वाले हैं।
इसी के चलते फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन सेल से जुडे एक विज्ञापन में अमिताभ बच्चन ने एक्ट किया है। यह विज्ञापन फ्लिपकार्ट की आने वाली ऑनलाइन सेल का प्रमोशन था।
अमिताभ के विज्ञापन से खुश नही व्यापारी संगठन
![अमिताभ बच्चन पर 10 लाख रूपए का जुर्माना](https://www.newsott.in/wp-content/uploads/2023/10/CAIT-on-Amitabh-Bachchan-Flipkart-advertisement-1024x576.jpg)
अमिताभ बच्चन के इस विज्ञापन से व्यापारियों का संगठन CAIT (Confederation of All India Traders) खुश नहीं है।
विज्ञापन में अमिताभ बच्चन ने कुछ एसा कह दिया जो व्यापारियों को रास नहीं आया और उन्होने उपभोक्ता मंत्रालय में अमिताभ बच्चन के खिलाफ शिकायत कर दी।
अमिताभ पर ग्राहकों को गुमराह के आरोप और 10 लाख जुर्माना
विज्ञापन में अमिताभ बच्चन फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान मोबाइल पर मिलने वाली छूट के लिए कहते हैं की “यह दुकान पर नहीं मिलने वाला।” विज्ञापन मे इस डायलॉग के चलते लोकल व्यापारी अभिनेता पर भड़के हुए थे।
![Amitabh Bachchan](https://www.newsott.in/wp-content/uploads/2023/10/Amitabh-Bachchan-fined-10-lakh-for-Flipkart-AD-1024x576.jpg)
मामला सामने आते ही CAIT (अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ ) ने सीसीपीए (उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण) को सूचित कर शिकायत दर्ज कराई है।
CAIT का कहना है की विज्ञापन में कहे जाने वाले इस तरह के कथनों से लोकल दुकानदारों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इसके आलावा व्यापारी संगठन ने विज्ञापन को लेकर अमिताभ पर ग्राहकों को गुमराह करने के आरोप भी लगाए हैं।
विज्ञापन करने वाली कंपनी फ्लिपकार्ट और अमिताभ बच्चन पर CAIT ने जुर्माना लगाने की मांग की है। संगठन की मांग है की इस मामले के लिए अमिताभ बच्चन से 10 लाख रूपए की जुर्माना राशि ली जाए।
फ्लिपकार्ट ने हटाया अमिताभ का दुकान वाला डायलॉग
फ्लिपकार्ट को मामले की भनक पड़ते ही कंपनी ने अपने advertisement में बदलाव कर दिए हैं और अमिताभ की “दुकान पर नहीं मिलेगा” लाइन को कट कर दिया है।
हालांकि विज्ञापन में अपडेट करने के अलावा फ्लिपकार्ट ऑफिशियल की तरफ से एवं अमिताभ बच्चन की तरफ से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: Leo Trailer Release: लियो का धांसू ट्रेलर रिलीज, थलापति विजय और संजय दत्त का खतरनाक लुक