Leo Trailer out: सुपरस्टार थलापति विजय के फैंस जिस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह आज आ गया है।
जी हां थलापति विजय की आने वाली फिल्म Leo का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। उनके फैंस बहुत दिनों से इसका इंतजार कर रहे थे।
LEO Trailer Release: यहां देखें
LEO फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कुछ घंटे में ही यूट्यूब पर इसे मिलियंस व्यूज मिल गए हैं। LEO के ऑफिशल ट्रेलर वीडियो को 2 घंटे में ही 4 मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए हैं।
हालांकि फिल्म का हिंदी ट्रेलर अभी रिलीज नहीं हुआ है। उसके लिए मेकर्स ने 5 अक्टूबर को रात को 9:00 बजे रिलीज करने की घोषणा की है।
LEO Trailer में दिखे यह स्टार्स
न्यू फिल्म की स्टार कास्ट बहुत बड़ी है फिल्म का ट्रेलर में ही हमें कई सितारे देखने को मिल जाते हैं। थलापति विजय के अलावा फिल्म में संजय दत्त तृषा कृष्णन और अर्जुन सरजा भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
ट्रेलर में थलापति विजय और संजय दत्त के लुक की काफी तारीफ हो रही है संजय दत्त हमेशा की तरह ही अपने खतरनाक विलेन वाले रोल में सूट कर रहे हैं।
थिएटर में कब आयेगी LEO
लियो के थियेटर रिलीज की बात करें तो फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद विजय के फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड है।
ट्रेलर में दिखे उनके दमदार लुक और एक्शंस ने फिल्म की हाइप को और बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें: Animal में रणबीर ने केवल आधी फीस क्यों ली?