Fukre 3 ने रिलीज के बाद सिनेमाघरों में ठहाके लगवाने शुरू कर दिए हैं। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को हर कोई पसंद कर रहा है। अगर आपने फुकरे सीरीज की पहले की दो मूवीज देखि होंगी तो आप भी कहीं न कहीं तीसरे भाग का इंतज़ार कर ही रहे होंगे, और फुकरे 3 की रिलीज के साथ आपका इंतज़ार भी खत्म हो गया है। अगर आपने अभी तक फुकरे का यह तीसरा भाग नहीं देखा है और क्रिटिक्स के रिव्यू का इंतज़ार कर रहे हैं तो आप एक्टर वरुण धवन के इस रिव्यु के बारे में जरूर जानना चाहेंगे।
Fukre 3 को Varun Dhawan ने दिया रिव्यु
Fukre 3 की रिलीज से पहले ही कई बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिये फुकरे की पूरी टीम को बधाइयां दी और उनकी फिल्म की सफलता की कामनाएं की थी लेकिन अब फिल्म रिलीज होने के बाद सबसे वरुण धवन ने फुकरे फिल्म को अपना रिव्यु दिया।
दरअसल फुकरे 3 की रिलीज के बाद वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर फुकरे 3 के लिए अपना रिव्यु दिया।
Varun Dhawan ने स्टोरी शेयर करते हुए कहा की “@pulkitsamrat good to see back on screen buddy u were great. @oyemanjot bahut bahut hassaya aapne. The gang is back in theatres. Really had fun watching this wacked our film jaldi dekho @fukravarun chuchaaaa paaaji hamesha dil jeet leta ho haha.”
Fukre 3 फिल्म के बारे में
Fukre 3 फुकरे मूवी की फ्रैंचाइज़ का तीसरा भाग है। इससे पहले इस फिल्म के दो भाग और रिलीज किया जा चुके हैं जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था। फुकरे 3 मूवी की कहानी भोली पंजाबन नाम के किरदार और चार दोस्तों के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में रिचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, वरुण शर्मा और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं। Fukre 3 में यह कमी लोगों को खल गयी।