Himanshi Khurana Breakup: बिग बॉस एक ऐसा शो है, जहाँ कई जोड़ियां बनती है। इसके हर सीजन की तरह ही ‘बिग बॉस 13’ में भी कई सारी जोड़ियां बनी थी। इसमें सिद्धार्थ-शहनाज, माहिरा और पारस और आसिम रियाज और हिमांशी खुराना जैसी जोड़ियां शामिल है। लेकिन बिग बॉस में बनी अधिकतर जोड़ियों में से कुछ जोड़ियां शो खत्म होने के साथ ही अलग हो जाती है, तो वही कुछ जोड़ियां काफी समय तक टिकी रहती है।
हालाँकि अधिकतर जोड़ियां कुछ सैलून बाद अलग हो ही जाती है, जैसे कि सिद्धार्थ-शहनाज और माहिरा-पारस। इसी तरह अब बिग बॉस की एक और जोड़ी की लव स्टोरी का द एंड हो गया है। यहाँ हम बात कर रहे हैं, ‘बिग बॉस 13’ के कपल हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की।
Also Read: Bigg Boss House में बनी जोड़ियां यह फेमस जोड़ियाँ कुछ अलग हो गए तो कुछ आज भी है साथ
बिग बॉस 13 में हुआ था दोनों को प्यार
हिमांशी खुराना और असीम रियाज बिग बॉस 13 के दौरान बिग बॉस के घर में दोनों एक-दूसरे से मिले थे और उन्हें प्यार हो गया। इसके बाद उन्होंने काफी समय तक डेटिंग की और 4 साल तक एक-दूसरे के साथ थे। हिमांशी खुराना ने इस शो में एक वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री की थी।
बिग बॉस हाउस में रहने के दौरान हिमांशी खुराना अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था और बताया था कि वह पिछले नौ साल से चाउ को डेट कर रही है। यही नहीं बिग बॉस में रहते हुए भी उन दोनों की रिलेशनशिप बरकरार थी।
लेकिन घर में रहने के दौरान ही हिमांशी खुराना और असीम रियाज ने एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को कबूल कर लिया था और हिमांशीें ने भी बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद तुरंत ही उन्होंने अपने और चाउ के रिलेशन को खत्म करने की घोषणा कर दी थी।
इस तरह वह साल 2020 से आसिम रियाज को डेट कर रही हैं। इस कपल ने बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद साल 2020 में ही चार गाने भी रिलीज किए थे। यह गाने कल्ला सोहना नहीं, ख्याल रखिया कर, अफसोस करोगे और दिल को मैंने दी कसम है।
घुटनों पर बैठकर आसिम रियाज ने किया हिमांशी को प्रपोज
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना एक बेहद पॉपुलर कपल है। बिग बॉस 13 के दौरान दोनों अपने के रिश्ते काफी चर्चा में रहे थे और दोनों का जन्म एक आइडल कपल की लिस्ट में गिना जाता है। बिग बॉस शो के दौरान आसिम ने हिमांशी को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था।
आसिम ने हिमांशी के लिए दिल के आकार का पराठा बनाकर अपनी फीलिंग्स बयां की थी। यही नहीं आसिम ने हिमांशी को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था। दोनों के परिवार वाले भी एक-दूसरे को जानते है और बेहद पसंद भी करते हैं।
यही नहीं हिमांशी खुराना ने एक बार कश्मीर में आसिम के परिवार के साथ ईद भी मनाई थी। हाल ही में न्यूज में यह अफवाहें भी सामने आई थीं कि दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है और इसके चलते वह अलग भी हो सकते हैं। अब एक्ट्रेस ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है।
Also Read: बिग बॉस सीजन 17 से पहले जानिए पिछले सीजन के स्टार्स के नए प्रोजेक्ट्स।
Himanshi Khurana ने सोशल मीडिया अकाउंट पर की अपने ब्रेकअप की घोषणा
हिमांशी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में 6 दिसंबर को एक पोस्ट कर अपना आधिकारिक बयान दिया है, जिसमें लिखा है, “हां, हम अब साथ नहीं हैं, हमने जो भी समय एक साथ बिताया है वह बहुत अच्छा रहा है लेकिन हमारी एकजुटता अब खत्म हो रही है। हमारे रिश्ते की यात्रा बहुत अच्छी थी और हम अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं। अपने-अपने धर्मों का सम्मान करते हुए हम अपनी विभिन्न धार्मिक मान्यताओं के लिए अपने प्यार का त्याग कर रहे हैं। हमारे पास एक-दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं है। हम आपसे हमारी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं। हिमांशी।”
इसके अलावा हिमांशी खुराना ने अपने ट्विटर हैंडलपर एक स्टोरी भी डाली थी, जिसमें हिमांशी ने लिखा था, “जब हमने कोशिश की… लेकिन हम अपने जीवन के लिए कोई समाधान नहीं ढूंढ सके… आप अभी भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन किस्मत हमेशा के लिए साथ नहीं दे रही है। नफरत नहीं, सिर्फ प्यार। इसे कहते हैं।” परिपक्व निर्णय।”
हालाँकि हिमांशी के एक्स बॉयफ्रेंड असीम रियाज ने अभी तक इस ब्रेकअप के बारे में कोई बयान नहीं दिया है।