फिल्म Gully Boy से फेमस हुए सिद्धांत चतुर्वेदी अब कई मल्टीप्ल फिल्मों में काम कर चुके हैं और फिल्म इंडसट्री के उभरते हुए स्टार्स की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर चुके हैं। लेकिन सिद्धांत चतुर्वेदी के स्ट्रगल के किस्से सुनके शायद आपको यकीन नहीं आएगा। Gully Boy में धांसू रैपर की भूमिका निभाने वाले सिद्धांत को भी रिजेक्शन और बुलिंग का शिकार होना पढ़ा था।
सिद्धातं चतुर्वेदी ने हाल ही में लल्लनटॉप को दिए अपने इंटरव्यू में कई बातों पर चर्चा की जहाँ उन्होंने अपने कर्ली बालों के कारण मिले रिजेक्शन के बारे में भी बताया। सिद्धातं ने इंटरव्यू में कहा की “मेरे घुंघराले बालों के कारण मुझे कई ऑडिशन से रिजेक्ट कर दिया गया है। उनका मानना था कि घुंघराले बालों वाले एक्टर्स उनकी फिल्म में फिट नहीं बैठेंगे”
एक्टर सिद्धांत ने बताया की कई बार तो वह कास्टिंग के फाइनल राउंड तक पहुँच कर भी उनके कर्ली हेयर्स का हवाला देकर रिजेक्ट कर दिए जाते थे। सिद्धातं ने बताया की अपने बालों के कारण स्कूल में भी उनका मज़ाक बनाया जाता था और उन्हें बुलिंग का सामना करना पड़ा था।
सिद्धांत के इस इंटरव्यू से पता चलता है की सफलता के लिए हर किसी को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आखिर में अपनी लगन के कारण सिद्धांत आज एक अच्छा मुकाम हासिल कर चुके हैं। फिलहाल वह अपनी अगली फिल्म Yudhra में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सिद्धांत के साथ राघव जुयाल, मालविका मोहन भी अहम् किरदार में होंगे।
आपको बता दें की ज़ोया अख्तर की फिल्म “Gully Boy” से सिद्धांत को फेम हासिल हुई जिसके बाद वह गहराइयाँ, फ़ोन भूत, खो गए हम कहाँ और बंटी बबली जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं।