Sunny Deol in Nitish Tiwari Ramayana: सनी देओल ने ने ग़दर 2 के साथ धमाकेदार वापसी की है जिसके बाद से ही उनके कई अन्य प्रोजेक्ट भी चर्चा में हैं। हाल ही में ताजा ख़बरों के अनुसार अब सनी देओल नितीश तिवारी की रामायण में भी नजर आ सकते हैं।
आपको बता दें की नितीश की रामायण में राम का रोल रणबीर कपूर, सीता का रोल साई पल्लवी, और रावण का रोल साउथ स्टार यश कर रहे हैं। फिल्म में केवल हनुमान के रोल की कास्टिंग ही बची है जी भी शायद सनी देओल के हामी भरने पर जल्द पूरी हो जाएगी।
सनी देओल बनेंगे हनुमान! नितीश तिवारी की रामायण में करेंगे हनुमान कर रोल
नितीश तिवारी धार्मिक ग्रन्थ रामायण पर आधारित फिल्म बना रहे हैं जिसके लेकर चर्चा जोरों पर है। कुछ दिन पहले फिल्म में राम, सीता, और रावण के लिए चुने गए किरदारों का नाम सामने आया था। अब हनुमान के रोल को लेकर चर्चा चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नितीश तिवारी हनुमान के रोल में सनी देओल को लेना चाहते हैं। जिसके लिए सनी देओल से बातचीत चल रही है।
पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक नितीश तिवारी ने हनुमान के रोल के लिए सनी देओल के साथ बात चल रही है। खबर है की सनी देओल हनुमान के किरदार के लिए उत्सुक हैं और शायद इसके लिए हाँ भी कर सकते हैं। फिलहाल अभी उनकी तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गयी है।
यह भी पढ़े: Ramayana: रणबीर राम, यश रावण और सीता बनेगी साउथ की यह अभिनेत्री
रामायण की शूटिंग कब शुरू होगी
आपको बता दें की अभी इस फिल्म को लेकर कोई घोषणा नहीं की गयी है। अंदाजा यह लगाया जा रहा है की शायद इस दिवाली नितीश तिवारी रामायण फिल्म निर्माण का अनाउंसमेंट करेंगे। इसके पहले आयी रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरू हो सकती है।
सनी देओल पर टिकी है निगाहें
ग़दर के बाद फिल्म निर्माताओं की निगाहें सनी देओल पर टिकी हुई हैं। ग़दर 2 की सक्सेस के बाद सनी देओल अपनी कुछ और पुरानी फिल्मों के भी दूसरे पार्ट बनाने पर काम कर रहे हैं। अब देखना यह है की रामायण में हनुमान के रोल के लिए सनी देओल राजी होंगे या नहीं।