Taapsee Pannu Wedding: तापसी पन्नू और मैथियास बो हाल ही में उदयपुर में आयोजित एक निजी समारोह में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध चुके हैं। हालाँकि दोनों में से किसी ने भी आधिकारिक रूप से अपनी शादी कोई भी तस्वीर या वीडियो साझा नहीं की है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी शादी की कुछ वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है।
Also Read: सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीदने पर बोली अदा शर्मा: “जब मैं जगह देखने गई थी…..”
वायरल वीडियो में, तापसी को ब्राइडल एंट्री करते हुए देखा जा सकता है। वह जरदोजी काम से सजे हुए लाल कलर के कुर्ते और सलवार में दिखाई दे रही है। उन्होंने अपने इस लुक को पारंपरिक लाल चूड़ा और कलीरे के साथ पूरा किया है। वह जगजीत सिंह और चित्रा सिंह के टप्पे “कोठे ते आ माहिया” पर डांस करते हुए एंट्री कर रही है।
वही माथियास बो ने साइकिल चलाकर शादी में अनोखी एंट्री की थी। बता दें कि माथियास बो डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी है। तापसी और माथियास की शादी में “थप्पड़” के सह-कलाकार पावेल गुलाटी, लेखक-निर्माता कनिका ढिल्लन और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप सहित अन्य कई फिल्म उद्योग हस्तियां मौजूद थीं।
तापसी पन्नू के महिला संगीत कार्यक्रम की भी कुछ वीडियो सामने आई है। इसमें से एक वीडियो में तापसी और मैथियास बो को डांस करते हुए देखा जा सकता है। इस कपल का रोमांटिक डांस प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रहा है। तापसी पन्नू ने इस मौके पर सफेद कलर की ड्रेस पहनी है, वहीं माथियास बो ने गुलाबी कलर का सूट पहना है।
संगीत कार्यक्रम की एक और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें तापसी पन्नू “ले गई ले गई दिल ले गई ले गई” गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रही है। उनके साथ उनकी एक ब्राइडमेड भी डांस करती हुई दिख रही है। तापसी के फैन्स उनके इस डांस को देखकर वीडियो के कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफों के पूल बांधते नहीं तक रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी आखिरी बार राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी में नजर आई थीं। फिल्म में वह शाहरुख खान के साथ नजर आई थी। तापसी जल्द ही “फिर आई हसीन दिलरुबा” में नजर आने वाली है।