साउथ सुपरस्टार यश और बॉलीवुड बेबो जल्द ही एक साथ नजर आने वाले हैं। वह जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक की शुटिंग शुरू करने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रहे हैं। यश के फैंस उस परियोजना को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हालाँकि फिल्म की कास्टिंग पर अभी काफी चर्चा हो रही है।
करीना निभाएंगी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका
फिल्म में जहां यश मुख्य भूमिका में हैं, वहीं अभिनेत्री करीना कपूर खान भी एक बड़ी भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म में बेबो, यश की बहन की भूमिका में नजर आने वाली है। करीना कपूर खान के टॉक्सिक का हिस्सा बनने की खबर ने उनके फैंस के उत्साह को दुगुने स्तर पर बढ़ा दिया है।
Also Read: Shehnaaz Gill : शहनाज गिल के नए सॉन्ग “धूप लगदी” रिलीज होने की फैंस कर रहे है बेसब्री से इंतज़ार!
कई शहरों में होगी टॉक्सिक की शूटिंग
टॉक्सिक की शूटिंग 15 अप्रैल 2024 से शुरू होने वाली है। टॉक्सिक की ज्यादातर शूटिंग गोवा और कर्नाटक में होगी। फिल्म में कुछ सीन बेंगलुरु शहर के भी शूट किये जाएंगे। पूरी टीम एक ऐसा सेट बना रही है जो 1970 के दशक के बेंगलुरु के क्षितिज जैसा दिखता है। टॉक्सिक के कुछ दृश्य श्रीलंका जैसी दिखने वाले तटीय स्थानों पर भी दर्शाए जाएंगे।
बता दें कि यश अपनी फिल्म केजीएफ के बाद भारत के सबसे नामी सितारों में से एक हैं। जल्द ही वह रामायण में भी रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं। अगर करीना की बात की जाये तो उनकी फिल्म “क्रू” हाल ही में रिलीज हुई है। यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है।