Uorfi Javed: उर्फी जावेद आए दिन नई-नई ड्रेस बनाकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। शायद ही ऐसी कोई चीज बची होगी जिसे एक्ट्रेस ने ड्रेस बनाया होगा और इस बार भी उर्फी अपनी नई ड्रेस लेकर आई हैं जिसमें उन्होंने 100 किलो वजनी ड्रेस बनाई है.साथ ही उन्हें अपनी ड्रेस पहनकर ट्रक में आना पड़ा जिसका वीडियो स्टोरी पर वायरल हो रहा है आइए आपको दिखाते हैं.
देखें वायरल वीडियो-
Also Read
- EID से पहले Munawar Faruqui का हुआ नया झगड़ा, फिर से मुश्किलों में घिरे बिग बॉस विनर
- Bigg Boss OTT 3 है रिलीज़ होने के लिए तैयार, जान ले डेट और कंटेस्टेंट्स के नाम!
- घुँघरालु बाल होने के कारण Gully Boy को नहीं मिली फ़िल्में, स्कूल में हुए बुलिंग के शिकार
वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ने नीले रंग का आउटफिट पहना हुआ है लेकिन ये इतना बड़ा है कि उन्हें ट्रक का सहारा लेना पड़ा. साथ ही दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ट्रक से उतर रही हैं और उतरते वक्त उर्फी कह रही हैं कि रेड कार्पेट पर मुझे कोई नहीं बुलाता इसलिए उन्होंने खुद रेड कार्पेट बना लिया। वह बताती हैं कि इस आउटफिट को बनाने में 2-3 महीने लगे और 10-11 लोगों ने मिलकर इसे तैयार किया।
वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स उर्फी जावेद की क्रिएटिविटी पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि ‘उर्फी का ड्रेस बहुत भारी है, मेरे वॉर्डरोब से भी ज्यादा।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘ये दूसरे देश से कपड़े सिलवाकर लाई है और पहन रही है.’।’ वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मैडम बहुत मेहनती हैं.’साथ ही एक यूजर ने कहा, ‘अच्छी जॉब है, रोज़ अनोखे कपड़े पहनकर फोटो खींचो फिर घर आकर आराम करो।