Ankita Lokhande: जब से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस 17 से निकले हैं, ऐसा लग रहा है मानो उनकी लॉटरी लग गई हो, वह हर दिन किसी न किसी को इंटरव्यू देते हैं और नए खुलासे करते है। हाल ही में अंकिता अपनी आने वाली फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को लेकर कई मीडिया हाउस को इंटरव्यू देती भी नजर आईं। अब अंकिता ने News 18 SHOWSHA को इंटरव्यू दिया और कई राज खोले। आइये जानते हैं-
देखे इंटरव्यू-
एक्टर रणदीप हुडा की नई फिल्म ‘वीर सावरकर’ 22 मार्च को रिलीज होने वाली है जिसमें अंकिता लोखंडे भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने अपने करियर को लेकर एक अहम बात कही है। उन्होंने कहा है कि उनके लिए यह पैसों से भी ज्यादा रोल महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, “मेरे लिए पैसा हमेशा बाद में आता है। मुझे वह किरदार मिलना चाहिए जो मैं करना चाहती हूं। मैं कभी पैसे के पीछे नहीं भागती। मैंने हमेशा पहले प्रोजेक्ट पर ध्यान केंद्रित किया है।”आज के समय में मैं फ्री में भी शो और फिल्में करने को तैयार हूं।”
यह भी पढ़ें: Choli Ke Peeche: क्रू फिल्म का अगला गाना रिलीज, देखने मिलेगा दिलजीत दोसांझ की आवाज़ का नया रूप!
वह इस बात से खुश हैं कि टीवी निर्माता अब महिला कलाकारों के लिए बजट बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, “आज टीवी महिलाओं के लिए पहले की तुलना में काफी बेहतर हो गया है. अगर मुझे टीवी पर कुछ अच्छा करने का मौका मिलेगा तो मैं इसे जरूर करना चाहूंगी।”
अंकिता ने कहा, “जब मैंने पहली बार पवित्र रिश्ता के लिए काम किया था, तो मैं प्रति दिन 2000 रुपये कमाती थी। वहीं से मैं आज इस मुकाम पर पहुंच पाई हूं।”