Nancy Tyagi: 77वां कान फिल्म फेस्टिवल लगातार सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने भी डेब्यू किया है.77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है जिसमें बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक के प्रभावशाली कलाकारों ने भी अपना जलवा बिखेरा है. इनमें से एक ऐसी प्रभावशाली शख्स निकली जिसने अपनी ड्रेस खुद बनाई. नैन्सी त्यागी आइये इस लेख के माध्यम से बताते हैं।
नैन्सी के कान्स लुक की बात करें तो उन्होंने 20 किलो का पिंक फ्रिल गाउन पहना था, जिसे बनाने में 30 दिन और 1,000 मीटर कपड़ा लगा था, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके अलावा वह अपनी ड्रेस खुद बनाकर इतिहास भी रच रही हैं और कई लोगों का मानना है कि उनका यह लुक ऐश्वर्या राय के लुक को भी मात दे रहा है। नैंसी को कान्स में डिजिटल क्रिएटर के अवार्ड से भी नवाजा गया है.
Read more:- Aishwarya Rai Bachchan के कान्स फिल्म में दोनों लुक बेहद स्टाइलिश हैं, देखें तस्वीरें
कौन है नैन्सी त्यागी?
नैन्सी त्यागी 21 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जिनके सोशल मीडिया पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह आए दिन सोशल मीडिया पर स्क्रैच से बने आउटफिट्स के वीडियो शेयर करती हैं जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। वहीं नैन्सी यूपी के छोटे से गांव बरनवा की रहने वाली हैं। और उनकी कोविड के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने घर का खर्च चलाने के लिए सिलाई का काम शुरू किया।
नैन्सी ने कान्स में इंटरव्यू देते समय जहां अंग्रेजी का एक भी शब्द नहीं बोला, वहीं हिंदी में हर बात कहने के अपने अंदाज से उन्होंने लोगों को काफी प्रभावित किया और खूब तारीफ भी बटोरी.