बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जमकर दिवाली की मौज मस्ती में लगे हुए हैं। दिवाली के बाद भी बी टाउन में एक के बाद एक दिवाली पार्टी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। त्यौहार के इस मौके पर सभी सेलिब्रिटीज अपने फैंस के साथ दिवाली फोटोज शेयर कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के सुपरहीरो हृथिक कहाँ पीछे रहने वाले थे। Hrithik Roshan ने अपने परिवार और गर्लफ्रेंड सबा आजाद के संग अपनी दिवाली फोटोज सोशल मिडिया पर शेयर करी।
Hrithik Roshan and Saba Azad Diwali Photos with Family
ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने परिवार और गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद के संग पोज़ देते हुए फोटोज शेयर की जिसमें वो काफी खुश नजर आ रहे हैं। ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “Happy Diwali Beautiful People”
ऋतिक की इस तस्वीर पर उनके फैंस भी उनको हैप्पी दिवाली विश करते थक नहीं रहे हैं। ऋतिक की इस दिवाली को पिक्चर को अभी तक नो लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
तस्वीर में ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग सबसे आगे बैठे हुए हैं। ऋतिक के पीछे राकेश रोशन, पिंकी रोशन, पश्मीना रोशन, पिंकी रोशन और परिवार के सभी सदस्य खड़े दिख रहे हैं।
बता दें की कुछ दिनों पहले सबा आजाद एक रैंप वाक में अपने अजीब डांस को लेकर ट्रोलर्स का निशाना भी बन गयीं थी। हालाँकि बाद में उन्होंने अपने पोस्ट के जरिये ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था और उस समय ऋतिक ने भी सबा का स्टैंड लेते हुए उनकी रैंप वाक की तारीफ़ की थी। सबा की ट्रॉल्लिंग की यह पूरी खबर आ यहाँ पढ़ सकते हैं। ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड Saba Azad को लोगों ने कहा पागल तो एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो एक्टर जल्द ही Fighter मूवी में नजर आने वाली हैं। फिल्म में ऋतिक के साथ उनके Costar दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर हैं। आखिरी बार ऋतिक को साउथ की रीमेक मूवी विक्रम वेधा में सैफ अली खान के साथ देखा गया था। हाल ही में टाइगर 3 में भी ऋतिक का कैमिओ देखने को मिला था।
ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर दिवाली फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर किये। तस्वीरों में ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद और परिवार के सदस्यों के संग पोज़ देते नजर आये।