Mahira Sharma New Web Series: वेब सीरीज की दुनिया में डेब्यू करने के बाद माहिरा शर्मा अपनी एक और नई वेब सीरीज की शुरुआत कर चुकी है। माहिरा शर्मा की पहली वेब सीरीज बजाओ पिछले कुछ दिन पहले ही जिओ सिनेमा पर रिलीज हुई थी।
अपनी पहली वेब सीरीज की सक्सेस के बाद वह एक और नई वेब सीरीज पर काम कर रही है जिसकी झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ साझा करी।
Mahira Sharma Revals her new web series name
फोटो में माहिरा शर्मा क्लैपबोर्ड के साथ नजर आ रही है। जिसमें वेब सीरीज का नाम गैंग्स ऑफ गाजियाबाद लिखा है। शेयर की गई फोटो गैंग्स ऑफ गाजियाबाद के सीन नंबर 6.13A का फर्स्ट शॉट की शूटिंग से पहले की है।
माहिरा की इस वेब सीरीज में बड़े स्टार्स शामिल
वेब सीरीज गैंग्स ऑफ़ गाजियाबाद में शत्रुघ्न सिन्हा और आशुतोष राणा जैसे दिग्गज अभिनेता भी अहम किरदार निभा रहे हैं। ख़बर के अनुसार पहले इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी भी शामिल होने वाले थे। वेब सीरीज की स्टार कास्ट से अंदाजा लगा सकते हैं की यह एक बड़े स्तर की वेब सीरीज होने वाली है।
माहिरा की सोशल मीडिया पोस्ट से यह तो पुष्टि हो गईं है की सीरीज की शुटिंग शुरु हो गई है। हालांकि, अभी तक इस वेब सीरीज की रीलीज डेट और यह किस प्लेटफॉर्म पर रीलीज होगी यह जानकारी नहीं मिल पाई है।
इस साल माहिरा ने फिल्म डेब्यू के साथ किया OTT डेब्यू
माहिरा शर्मा ने इस साल ओटीटी के साथ में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना डेब्यू किया है। इसी साल उनकी डेब्यू पंजाबी फिल्म LehmberGinni रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। माहिरा ने अपना OTT डेब्यू बजाओ वेब सीरीज से किया। यह वेब सीरीज भी दशकों को अपनी और आकर्षित करने में सक्सेस हो पाई।
यह भी पढ़ें: राज कुंद्रा की स्टैंडअप कॉमेडी देखकर उर्फी जावेद को आया गुस्सा